चेकिंग के नाम पर कागज देखने के बहाने लेकर बाइक लेकर फरार हुआ पुलिसकर्मी

BAREILLY: चेकिंग के नाम पर अगर कोई वर्दीधारी आपकी गाड़ी को रोके तो जरा अलर्ट हो जाइए क्योंकि सिटी में वर्दीधारी द्वारा बाइक चोरी का एक मामला सामने आया है। दरअलस चेकिंग के बहाने एक वर्दीधारी बाइक चोरी कर फरार हो गया। अब तो ना बाइक मिल रही है और ना ही पुलिसकर्मी। पहले तो पुलिस ने मामला टरकाने का प्रयास किया लेकिन करीब सवा महीने बाद भी बाइक न मिलने पर कोतवाली में अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सबसे अहम सवाल ये है कि बाइक किसी वर्दीधारी ने चुरायी या फिर चोर ने वर्दीधारी बनकर वारदात को अंजाम दिया है।

अयूब खां के पास मिला था

नन्हें लाश कश्यप, सैनिक कालोनी गली नंबर-7 इज्जतनगर में रहता है। ख्ब् जून की शाम को वह अपने भतीजे राकेश की नई डिस्कवर बाइक लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में अयूब खां चौराहा के पास दीनानाथ क्रॉकरी शॉप के सामने उन्होंने बाइक खड़ी कर दी। कुछ देर बाद वहां पर एक पुलिसकर्मी पहुंचा और गाड़ी के कागज मांगने लगा। गाड़ी में कागज नहीं थे इसलिए नन्हें ने इंकार कर दिया और घर से लाकर दिखाने की बात कही। इस पर वर्दी वाले ने गाड़ी वहीं खड़ी करा ली और घर से कागज लेकर आने के लिए कहा।

पुलिसकर्मी बाइक सहित था गायब

नन्हें जब कागज लेकर वापस लौटा तो दुकान के बाहर उनकी बाइक नहीं खड़ी थी, पुलिसकर्मी भी गायब था। इस पर वह पुलिस में शिकायत करने पहुंचे तो मामला वर्दी से जुड़ा होने के चलते उन्हें कई तरह के बहाने बनाकर लौटा दिया गया। जब कई दिनों बाद भी बाइक नहीं मिली तो कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वर्दीधारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।