-मास्टर की से खराब लॉक वाली बाइक चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
-हीरो हांडा बाइक को स्पेशली करते थे टारगेट
<-मास्टर की से खराब लॉक वाली बाइक चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
-हीरो हांडा बाइक को स्पेशली करते थे टारगेट
BAREILLY:
BAREILLY: अगर आपकी बाइक का लॉक खराब है तो फौरन इसे ठीक करा लें वरना बाद में आपको बाइक गवां कर पछताना पड़ सकता है। बरेली में रीजन में खराब लॉक वाली बाइक को चोरी करने वाले गैंग एक्टिव है। इसी गैंग के चार मेंबर्स को बरेली पुलिस ने वेडनसडे को धर दबोचा। गैंग के बाकी मेंबर्स अभी भी फरार हैं। गैंग ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वो खराब लॉक वाली बाइक को ही टारगेट करते थे और उसे मास्टर की से खोलकर बाइक लेकर उड़न छू हो जाते थे। इनमें भी हीरो हांडा बाइक उनके निशाने पर रहती थीं। पुलिस ने चोरों के पास से दस बाइक भी बरामद की हैं।
खर्चे पूरे करने के लिए चोरी
गिरफ्त में आया गैंग इंटर डिस्ट्रिक्ट है। गैंग बरेली, बदायूं, रामपुर व संभल में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। गैंग ने कई अहम खुलासे किए हैं। गैंग का मेंबर इरफान अपने खर्चो के साथ कर्ज उतारने और अपने ऊपर लगे पुराने केसेस लड़ने के लिए इस गैंग में शामिल था। उसने पुलिस को बताया कि सिटी में उनके मेन टारगेट नगर निगम, बटलर प्लाजा, सब्जी मंडी व जंक्शन थे। गैंग के मेंबर पूरी प्लानिंग के साथ चोरी को अंजाम देते थे। कोई बाइक टारगेट करता, कोई आते-जाते लोगों पर नजर रखता और फिर एक शख्स बाइक में चाबी लगाता और मौके से फरार हो जाता था।
सभी हीरो हांडा बाइक बरामद
गैंग स्पेशली हीरो हांडा बाइक को ही टारगेट करते थे। उनके पास से बाइक बरामद हुई सभी बाइक हीरो हांडा की हैं। इन बाइक को चोरी करने के पीछे की मेन वजह बाइक में सिर्फ हैंडल लॉक होना और लॉक आसानी से दूसरी चाबी से खुल जाना भी है।
रूरल एरिया में देते थे बेच
सिटी से बाइक चुराने के बाद सीधे रूरल एरिया में भेज दी जाती थीं। वहां पर पुरानी बाइक बेचने वाले डीलर को बाइक कम दाम में बेच दी जाती थी। पुलिस ने आंवला वजीर गंज के जितेंद्र को भी चोरी हुई बाइक बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बाइक बहुत ही कम प्राइज में बेच दी जाती थी। एक बाइक की कीमत भ् से ख्0 हजार रुपए तक रखी जाती थी।
गाड़ी के कागज करते थे यूज
गैंग मेंबर्स गाड़ी में रखे कागज ही यूज करते थे। वह मास्टर की से ही गाड़ी में रखे कागज निकाल लेते थे। पुरानी गाड़ी बेचने वाले को भी ये कागज दे दिए जाते थे। इरफान खुद को पुरानी बाइक खरीद कर बेचने वाला ही बताता था। बाइक खरीदने वाले को ये ही कागज दे दिए जाते थे और उसे जल्द ही कागज ट्रांसफर करने का भरोसा भी दिया जाता था। इसके चलते लोगों को शक भी नहीं हाेता था।
पूर्व चैयरमेन का भी नाम शामिल
गैंग के चारों मेंबर्स को कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की ज्वॉइंट टीम ने पकड़ा है। गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम इरफान, उसका साला अकरम, कल्लू गद्दी और जितेंद्र हैं। कल्लू का साढ़ू इकरार सौरो में पूर्व चैयरमेन भी रह चुका है और वह कबाड़ी का काम करता है। इरफान ने जंक्शन के पास से रेड कलर की आई टेन कार भी चोरी की थी जिसे पूर्व चैयरमेन के यहां रखा गया था। पुलिस वहां गई लेकिन सभी फरार हो गए। गैंग के तीन मेंबर सुनील, इकरार और इरशाद भागने में कामयाब हो गए।
ऑटो लिफ्टर गैंग के चार मेंबर्स को अरेस्ट किया गया है। मास्टर की से गैंग हीरो हांडा बाइक और खराब लॉक वाली बाइक को टारगेट करते थे। तीन फरार मेंबर की तलाश की जा रही है।
-राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली