कर दी थी स्ट्राइक

बच्चों की सुरक्षा को लेकर आरटीओ और टै्रफिक पुलिस ने कुछ मानक तय किए हैं। इन मानकों पर खरे न उतरने वाले ऑटो और वैंस को सीज किया गया था। इस बात से       नाराज स्कूली ऑटो और वैन यूनियन ने बीते थर्सडे से हड़ताल कर दी थी।

पैरेंट्स भी थे परेशान

थर्सडे और फ्राइडे को स्कूली ऑटो और वैन की स्ट्राइक होने से पैरेंट्स और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने में पैरेंट्स की रूटीन ही चेंज हो गई थी.  टैंपो और वैन चालकों की स्ट्राइक खत्म होने के बाद पैरेंट्स ने राहत की सांस ली।

इन बातों पर हुई सहमति

-स्कूल वैन का रंग अब पीला ही होगा।

-बच्चों की सुरक्षा के लिए ऑटो के दोनों साइड जाली लगेगी।

-स्कूली वैन और ऑटो में क्षमता के अनुसार ही बच्चे बैठाए जाएंगे।