- वाहनों पर डिटेल नहीं तो फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं
- शुरुआत में 100 वर्दी तैयार करने के दिए निर्देश
BAREILLY: सड़क सुरक्षा के नियमों को ध्यान में रखते हुए आरटीओ ने पहल शुरू कर दी है। मंडे को आरटीओ विभाग ने ऑटो और टेम्पो चालकों को यह साफ तौर पर कह दिया कि नियम शर्तो को पूरा करने तक परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट किसी भी कीमत पर नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में आरटीओ ने ऑटो यूनियन से मिलकर रूल्स का सख्ती से पालन करने की बात कही। चालकों को वाहन पर जरूरी बातों को अंकित करने के साथ ही वर्दी भी धारण करनी होगी। इसके लिए आरटीओ ने चालकों को क्भ् दिन का टाइम दिया है।
तभी जारी होगा सर्टिफिकेट
आरटीओ विभाग ने ऑटो और टेम्पो पर चार जरूरी बातों को अंकित करने की बात कही है। इनमें चालक का नाम और कांटैक्ट नंबर, वाहन संचालित होने का सेंटर कौन सा है, परमिट जारी होने और उसकी लास्ट डेट के साथ ही पुलिस हेल्प लाइन नंबर पर लिखवाने होंगे। इन सारी बातों को वाहन के दोनों साइड पीले रंग के पट्टी पर लाल रंग से लिखवाने होंगे। मंडे को आरटीओ के सख्ती बरतने पर कई वाहन चालकों ने अपने वाहनों पर निम्न मैटर को पेंटर से लिखवाया।
ग्रे वर्दी में दिखेंगे
यही नहीं चालकों को हर हाल में वर्दी भी पहननी होगी। ऑटो और टेम्पो चालकों के लिए ग्रे कलर की वर्दी डिसाइड की गयी है। नियमों को फॉलो करने के लिए स्टार्टिग में क्00 चालकों को वर्दी बांटी जाएगी, जो हाफ जैकेट के जैसी होगी। क्00 जैकेट तैयार करवाने में लगभग ख्भ् हजार रुपए खर्च आएंगे। इसका आधा पैसा यूनियन और आधा स्वयं आरटीओ वहन करेगा।
किसी भी हाल में चालकों को रूल्स को फॉलो करना होगा। इसके लिए मंडे को यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर निर्देश दे दिए गए हैं। वर्दी के साथ ऑटो पर भी जरूरी मैटर चालकों को लिखवाने होंगे।
आरआर सोनी, आरटीओ