- टैक्स के नाम पर ऑटो चालकों का हंगामा

- थ्री और फोर सीटर को लेकर मामला बढ़ा

BAREILLY: नगर निगम की ओर से स्टैंड के लिए थ्री, फोर और सेवेन सीटर वाहनों के वसूले जा रहे टैक्स के कारण ऑटो चालकों ने सैटरडे को जमकर हंगामा किया। टैक्स मामले में ऑटो चालकों का कहना था कि ऑटो स्टैंड नहीं तो किसी भी कीमत पर टैक्स जमा नहीं किया जाएगा। इस संबंध में ऑटो चालक कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त शीलधर यादव से मिलकर अपनी समस्या को रखना चाहा। लेकिन नगर आयुक्त ने ऑटो चालकों को मना कर दिया और हर हाल में टैक्स लिए जाने की बात कही।

जमकर किया हंगामा

नगर निगम ने वाहनों से टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी एक ठेकेदार को सौंप रखा है। सैटरडे दोपहर करीब क्ख् बजे ऑटो एसोसिएशन के प्रेसीडेंट्स अकीलुद्दीन और सेक्रेटरी गुरुदर्शन के नेतृत्व में ऑटो चालक नगर निगम पहुंच गए। नगर निगम गेट पर काउंटर बनाकर टैक्स वसूल रहे ठेकेदार से उनकी कहासुनी हो गयी।

फोर सीटर को लेकर फंसा मामला

ऑटो चालकों का कहना था कि आरटीओ विभाग द्वारा जो परमिट जारी किए गए है वह थ्री प्लस वन सीटर का है, जबकि नगर निगम फोर सीटर के हिसाब से टैक्स वसूल रहा है। इससे नाराज चालकों ने टैक्स

लिए जाने के खिलाफ हल्ला बोल दिया। यहीं नहीं ऑटो चालकों का यह भी कहना था कि पिछले साल नगर निगम ने फ्म्भ् रुपए प्रति ऑटो के हिसाब से टैक्स की वसूली की थी। इस साल म्00 रुपए टैक्स वसूल रही है।

ऑटो चालकों को नगर निगम कोई सुविधा नहीं दे रहा है। बावजूद इसके टैक्स वसूलने का काम कर रहा है। स्टैंड मुहैया कराए जाने के बाद ही हम लोग टैक्स जमा करेंगे। अन्यथा इसका विरोध आगे भी होता रहेगा।

गुरुदर्शन सिंह, सेक्रेटरी, ऑटो चालक कल्याण सोसायटी