-अय्यूब खान चौराहे पर किया प्रदर्शन
- मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस
BAREILLY:
टैक्स लेने के विरोध में नगर निगम के प्रति ऑटो चालकों के बीच जबरदस्त गुस्सा ट्यूजडे को देखने को मिला। अय्यूब खान चौराहे पर दोपहर क्ख् बजे के करीब एक दर्जन ऑटो चालकों ने इकट्ठा होकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर मौजूद ऑटो चालक कल्याण सोसायटी के प्रेसीडेंट अकीलुद्दीन, सेक्रेटरी गुरुदर्शन सिंह, सोनू जेम्स, जितेंद्र कुमार टोनी और अन्य सदस्यों ने नगर आयुक्त शीलधर यादव का पुतला दहन किया। ऑटो चालक पुतला दहन के दौरान नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
चौराहे पर लगा जाम
ऑटो चालकों के हंगामा करने की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत कोतवाली पुलिस पहुंच गयी। पहुंचे कोतवाल अनिल समानिया ने नगर निगम अधिकारियों का विरोध कर रहे ऑटो चालकों को हटाया। ऑटो चालकों के प्रदर्शन के चलते अय्यूब खान चौराहे पर कुछ देर के लिए रोड पर जाम भी लग गया था।
पिछले कई दिनों से
ऑटो चालक पिछले कई दिनों से नगर निगम के खिलाफ रोष व्यक्त कर रहे हैं। चालक ट्यूजडे के पहले भी वसूले जा रहे टैक्स का विरोध कर चुके हैं। चालकों में इस बात का गुस्सा है कि, बिना स्टैंड मुहैया कराए ही नगर निगम उनसे टैक्स वसूलने का काम कर रहा है। चालकों का कहना था कि उन्हें थ्री प्लस वन सीटर का परमिट दिया है। जबकि निगम उससे चार सीटर के हिसाब से टैक्स वसूल रहा है।