फीमेल हॉस्पिटल में क्लीन लेबर रूम व प्राइवेट वार्ड तोड़े जाएंगे

18 लाख रुपए में नीलाम हुई पुरानी इमारतें, पीडब्ल्यूडी कराएगा निर्माण

<फीमेल हॉस्पिटल में क्लीन लेबर रूम व प्राइवेट वार्ड तोड़े जाएंगे

क्8 लाख रुपए में नीलाम हुई पुरानी इमारतें, पीडब्ल्यूडी कराएगा निर्माण

BAREILLY:

BAREILLY:

पिछले ब् साल से सरकारी फाइलों से निकलकर जमीन पर हकीकत बनने की बाट जोह रहे मैटरनिटी विंग को आखिरकार सेहत महकमे का सहारा मिल ही गया। मैटीरनिटी विंग को बनाए जाने के लिए जिस जमीन की जरूरत थी, उसे खाली कराने की कवायद शुरू हो गई है। क्00 बेड वाली इस मैटरनिटी विंग को बनाए जाने के लिए फीमेल हॉस्पिटल की पुरानी इमारतों को तोड़े जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। पुरानी इमारतों को तोड़े जाने से पहले इन्हें नीलाम करने की प्रोसेस पूरी हो गई है। ठेकेदार की ओर से पुरानी इमारतों को तोड़े जाने के बाद पीडब्ल्यूडी ख्0 करोड़ रुपए के लागत वाले इस अहम प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू कर देगा।

क्8 लाख में हुई नीलामी

फीमेल हॉस्पिटल में बने क्लीन लेबर रूम और प्राइवेट वार्ड को तोड़कर ही खाली जमीन पर मैटरनिटी विंग का निर्माण शुरू होना है। शासन की ओर से देर सबेर इन दोनों पुरानी इमारतों को तोड़े जाने की हरी झंडी मिलने के बाद इनकी नीलामी की राह देखी जा रही थी। मंडे को इन दोनों इमारतों को क्8 लाख रुपए की सबसे अधिक बोली में नीलाम कर दिया गया। नीलामी पूरी होने के बाद अगले तीन हफ्तों में ठेकेदार की ओर से पुरानी इमारतों को गिराने की कवायद पूरी की जाएगी।