जाट रेजिमेंटल सेंटर में हुई ओथ सेरेमनी

11 सिपाहियों को दिया गया अचीवमेंट अवॉर्ड

BAREILLY: जाट रेजिमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड में संडे को ग्रांड परेड ऑर्गनाइज हुई। इसमें मिलिट्री ट्रेनिंग पूरी कर चुके रिक्रूट्स ने देश सेवा की कसम ली। इस मौके उन्होंने भारतीय सेना के प्रति खुद को समर्पित किया। प्रोग्राम में क्क् सिपाहियों को उनके डिफरेंट अचीवमेंट के लिए अवॉ‌र्ड्स से सम्मानित किया गया। 9 महीनों की कड़ी मिलिट्री ट्रेनिंग के बाद रिक्रूट्स ने संडे को देश की आन, मान और सम्मान के लिए मर-मिटने की कसम खाई। चीफ गेस्ट ब्रिगेडियर अनिल शर्मा, कमांडेंट जाट रेजिमेंट सेंटर की उपस्थिति में रेजिमेंट के धर्मगुरु ने नए सैनिकों को कसम दिलाई।

ताउम्र अमल में लाएं सीख

इस मौके पर मौजूद ब्रिगेडियर अनिल शर्मा ने रिक्रू‌र्ट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जाट रेजिमेंटल सेंटर में आपको जो सीख दी गई, उसे यूनिट में जाने के बाद हमेशा अमल में लाना है। साथ ही इस सीख को आगे भी बढ़ाते रहना है। उन्होंने कहा कि एक रिक्रूटर्स की सीख कभी समाप्त नहीं होती। जो जितनी अधिक मेहनत करेगा वह उतनी ऊंची बुलंदियों को छुएगा। इस मौके पर सिपाही राम स्वरूप, राहुल, कृष्ण चंद्र, पंकज कुमार, रविंद्र, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, रविंद्र, संदीप कुमार, सुशील और प्रवीन कुमार को डिफरेंट अचीवमेंट के लिए अवॉ‌र्ड्स से नवाजा गया।