-पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ लिखी रिपोर्ट
BHAMURA : दहेज में नगदी और बाइक न मिलने पर विवाहिता को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। गुजारा भत्ता देने से बचने के बाद ससुराल ले जाकर पशुशाला में चारपाई पर लेटी महिला की रात में गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
झूठ बोलकर ले गए
फरीदपुर के सतरापुर निवासी कृपाल सिंह की बेटी गीता देवी ने बताया कि उसका विवाह ख्ख् अप्रैल ख्00फ् को लगँूरा निवासी धनपाल के साथ हुआ था। दहेज से पति आदि खुश नहीं थे। दहेज में ख्भ् हजार रुपया तथा मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाने लगे। विरोध पर भ् जून ख्007 को पीटकर घर से निकाल दिया। परिवार न्यायालय में वाद दायर कर दिया तो न्यायालय ने गुजारा भत्ता देने का आदेश कर दिया जिससे बचने के लिए पति धनपाल, ससुर जयसिंह ने क्भ् अप्रैल ख्0क्ब् को सतरापुर आये। गलतियों की माफी मांगी, जिस पर पिता ने विदा कर दिया। ससुराल ले जाकर उसकी चारपाई पशुशाला में डलवा दी जहां वह सो गयी तभी रात के समय एक राय होकर धनपाल , जयसिंह, लौंगश्री, प्रमोद पत्नी विनीता तथा बेटियां रीना व संध्या ने उसी रात में गला दबाया। जान से मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर गांव के लोग आये तभी वह लोग चले गए।