- पांच अगस्त को वारदात को दिया गया था अंजाम, कुचलने के प्रयास के बाद तमंचे से किया था फायर
- 2019 को फौजी के घर के सामने युवक को मारी थी गोली, मदद करने पर मानने लगे थे रंजिश
बरेली : दबंगों ने नेवी से रिटायर्ड फौजी व उनकी पत्नी को कुचलने का प्रयास किया। प्रयास में सफल नहीं हुए तो जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि फौजी व उनकी पत्नी बाल-बाल बच गए। मामले में आरोपित ललित सक्सेना व मोईनुद्दीन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो ¨जदा कारतूस, इको गाड़ी भी बरामद की है। आरोपित को जेल भेज दिया गया।
पांच अगस्त की घटना
घटना पांच अगस्त की है। इज्जतनगर में परतापुर चौधरी के रहने वाले चंद्रशेखर भारद्वाज नेवी से रिटायर्ड हैं। चंद्रशेखर ने बताया कि साल 2019 में उनके घर के सामने रहने वाले युवक को ललित सक्सेना ने अपने साथियों संग मिलकर गोली मारी थी। मामले में चंद्रशेखर पीडि़त पक्ष की लगातार मदद कर रहे थे। इसी बात से आरोपित ललित सक्सेना चंद्रशेखर से रंजिश रखने लगा। आरोप के मुताबिक, पांच अगस्त को वह पत्नी कृष्णा के साथ घर जा रहे थे। तभी आरोपित ललित सक्सेना निवासी कर्मचारी नगर व महलऊ निवासी मोइनुद्दीन ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद तमंचे से फायर झोंक दिया। घटना में दंपति बाल-बाल बच गए। इसके बाद इज्जतनगर थाने में उन्होंने दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे से मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फरार ललित सक्सेना के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
मोइनुद्दीन को जेल भेज दिया गया है। फरार ललित सक्सेना को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
- सतीश यादव, इंस्पेक्टर, इज्जतनगर