- मंडे सुबह खनन की सूचना पर इज्जतनगर के गांव रजपुरा माफी पहुंचे थे एसडीएम

- लौटते वक्त सामने कार लगाकर सरकारी गाड़ी रोक कर किया हमला, तीन नामजद, एक अरेस्ट

बरेली। मंडे तड़के खनन माफियाओं पर लगाम कसने निकले एसडीएम सदर ने मिट्टी से लोडेड एक ट्रॉली को पीलीभीत बाईपास पर पकड़ लिया। ड्राइवर से मिली सूचना पर टीम इज्जतनगर क्षेत्र के गांव रजपुरा माफी में खनन साइड पर दबिश देने पहुंची। हालांकि टीम को देख जेसीबी समेत अन्य लोग भी मौके से भाग निकले। मौका मुआयना कर लौटते वक्त एसडीएम की कार को एक अन्य कार ने रोक लिया। कार में से निकले माफियाओं ने एसडीएम की टीम पर फायरिंग करते हुए चाकुओं से हमला कर दिया। तुरंत वायरलेस होने पर सीओ थर्ड श्वेता यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। मौके से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसडीएम सदर के अर्दली की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में तीन नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। हमले में एसडीएम के साथ ही टीम में शामिल सभी लोगों का चोटें आई हैं।

महानगर के सामने पकड़ी ट्रॉलियां

एसडीएम सदर विशु राजा के अर्दली प्रेमराज ने बताया कि मंडे सुबह करीब पांच बजे वह होमगार्ड सुरजपाल, छत्रपाल और एसडीएम के साथ खनन की सूचना पर निकले थे। सूचना थी कि इज्जतनगर क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर माफी में खनन किया जा रहा है। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में महानगर कॉलोनी के पास दो ट्रॉलियां नजर आईं। एक ने तो पूरे कागजात दिखा दिए, लेकिन दूसरी ट्रॉली, जिसमें मिट्टी लदी थी, उसका चालक कागज नहीं दिखा सका। इस पर उसे रुहेलखंड चौकी पर खड़ा करवा दिया गया और ड्राइवर से पूछताछ की गई। उसने बताया कि इज्जतनगर क्षेत्र के ही गांव रजपुरा माफी की तरफ नदी में जोरों से खनन चल रहा है।

लौटते वक्त गाड़ी रोककर किया हमला

प्रेमराज द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि जैसे ही वह लोग रजपुरा माफी पहुंचे तो उन्हें देखकर खनन कर रहे सभी लोग चावड़ गांव की तरफ भाग निकले। जेसीबी भी ले गए। मौका मुआयना कर वह लोग लौट ही रहे थे कि एक टवेरा गाड़ी उनकी सरकारी गाड़ी के सामने आकर रुक गई। आरोप है कि उसमें से उतरे गांव के ही मुनीष, ऋषिपाल, लालकरन व अन्य अज्ञात लोगों ने उसने गालीगलौज व मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जान से मारने की नियत से फायरिंग की और चाकू भी चलाए। इस पर वायरलेस किया गया तो सीओ थर्ड, इज्जतनगर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं और उन्हें बचाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुनीष को गिरफ्तार भी किया। वहीं उसके घर से पिता के नाम पर रजिस्टर्ड एक बंदूक भी मिली। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

बीते साल भी दस अक्तूबर को एसडीएम सदर ने अर्दली से साथ गांव रजपुरा माफी में ही खनन की सूचना पर पहुंचे थे। वहां एक बालू भरी ट्रॉली को रोकने की कोशिश करने पर उन्हें कुचलने की कोशिश की गई थी। इसके साथ ही भोजीपुरा में भी पिछले साल दिसंबर में ही खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इन अवैध धंधों पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है।

यहां होता है खनन

शहर में कई जगह धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। इनमें सुभाषनगर क्षेत्र के सिठौरा, मिलक रौंधी, करगैना, इज्जतनगर नगर के रजपुरा माफी, अब्दुल्लापुर, करमपुर चौधरी, सीबीगंज, भोजीपुरा व अन्य जगहों पर लगातार खनन होता है। दिन ढलते ही ट्रॉलियां सड़कों पर नजर आने लगती हैं और अगली सुबह तक सैकड़ों ट्रॉलियां मिट्टी व अन्य सामान लेकर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पुलिस की नाक के नीचे से होकर पहुंचा देती हैं।

अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम सदर टीम के साथ गांव रजपुरा माफी पहुंचे थे। टीम को देख माफिया भाग निकले। लौटते वक्त टीम को दबंगों ने रास्ते में घेर लिया। फायरिंग कर जानलेवा हमला भी किया गया। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एक गिरफ्तारी भी हुई है। अन्य आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।

- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी