BHAMAURA : एटीएम से रुपये निकालने गए युवक के साथ पंद्रह हजार की ठगी हो गई। उस समय तो एटीएम से रुपये नहीं निकले पर कुछ देर बाद पंद्रह हजार निकलने का मैसेज आया। इस पर युवक को ठगी का एहसास हुआ। पीडि़त ने थाना भमोरा में तहरीर दी है।
पहली दो बार नहीं निकले रुपए
ग्राम कुड्ठा निवासी जैनेंद्र पुत्र यशपाल यादव ने बताया कि वह शुक्रवार शाम खाते से रुपये निकालने एटीएम पहुंचा, जहां कार्ड एटीएम में डाल क्000 रुपये इंट्री किए, लेकिन रुपये नहीं निकले। बताया गया कि एटीएम हैंग हो गया तो वह बैंक में गया तथा मैनेजर से सारी बात बताई। जिस पर मैनेजर ने बैंक कर्मचारी को साथ भेजा तथा उसने दोबारा कार्ड डाल पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन रुपये नहीं निकले। परेशान होकर युवक वापस घर को चल दिया। बैंक से चलने के बाद उसके मोबाइल पर क्भ् हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। इस पर युवक के होश उड़ गए। बैंक पहुंचकर घटना मैनेजर को बताई तो युवक को टोल फ्री नंबर कस्टमर केयर पर बात करने की सलाह दी। युवक ने घटना की शिकायत थाना भमोरा में की है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है।