- साइबर सेल कर रही है एटीएम से रुपये निकालने की जांच

BAREILLY: एटीएम यूजर्स साइबर क्रिमिनल्स से अलर्ट हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि आपकी जमा पूंजी को वे मिनटों में उड़ा लें। क्योंकि हो सकता है कि आप एटीएम में रकम निकालने जाएं और आपके एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार हो जाए। जी हां, साइबर सेल की जांच में कुछ इसी तरह के मामले सामने आए हैं। पुलिस क्लोनिंग कर रकम निकालने वालों की तलाश कर रही है।

ऐसे करते हैं fraud

साइबर सेल के अनुसार नए तरीके से कार्ड की क्लोनिंग करने के मामले में एटीएम मशीन के कीपैड व कार्ड रीडर में खेल किया जाता है। इसके लिए मशीन के कीपैड पर अलग से एक फेक कीपैड लगाया जाता है। साथ ही इसमें एक चिप भी लगाई जाती है। चिप कार्ड को रीड करने का काम करती है। कई मशीनों में कीपैड का कैंसिल व क्लियर बटन खराब कर दिया जाता है, जिससे ट्रांजेक्शन पूरी तरह से कैंसिल नहीं होता है और साइबर क्रिमिनल आगे की प्रोसेज कर रकम निकाल लेते हैं। कई बार स्क्रीन ब्लिंक करती है और एटीएम से कुछ रकम निकल आती है। इस पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे केस में भी साइबर क्राइम का अंदेशा बढ़ जाता है। इसके अलावा कीपैड के ऊपर हिडेन कैमरा भी लगा दिया जाता है। इस कैमरे के जरिए कोड कैप्चर कर लिया जाता है। साइबर क्रिमिनल्स इतने सफाई से अपने काम को अंजाम देते हैं कि लोगों को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं चलता है।

<द्गठ्ठद्द> ष्टड्डह्मस्त्र ह्मद्गड्डस्त्रद्गह्म के अंदर chip

एटीएम कार्ड को रीड करने वाले कार्ड रीडर में भी चिप लगाई जाती है। जैसे ही कार्ड अंदर जाता है। यह चिप कार्ड का नंबर फीड कर लेती है। इसके अलावा कई बार साइड में हिडेन कैमरा भी लगा दिया जाता है, जो कार्ड का नंबर कैप्चर कर लेता है। कीपैड व कार्ड रीडर में लगाई गई चिप पैरेलल काम करती है। उसके बाद साइबर क्रिमिनल इन चिप को निकालकर कंप्यूटर में दोनों नंबर रीड कर लेते हैं। उसके बाद क्लोन कार्ड तैयार कर एटीएम से या फिर ऑनलाइन शॉपिंग से रकम निकाल लेते हैं।

बिना एटीएम कार्ड के निकले थे रुपए

साइबर सेल के पास कुछ दिनों पहले राजेंद्र नगर का एक केस आया था। इस मामले में एटीएम कार्ड घर पर रखे होने के वाबजूद बैंक एटीएम से रकम निकाल ली गई थी। साइबर सेल ने जांच स्टार्ट की तो पाया गया कि रकम दो बार में निकाली गई हैं। इसके अलावा एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक संदिग्ध हालत में दिख रहा था। जब इस बारे में बैंक मैनेजर से पूछताछ की गई तो पता चला कि इसी तरह से दो-तीन अन्य लोगों ने भी रुपए निकालने की शिकायत की है।

इन बातों का रखें ध्यान

- एटीएम में कोई भी दूसरा शख्स नहीं होना चाहिए

- कीपैड को चेक कर लें

- कीपैड में कैंसिल व क्लियर का बटन ठीक से देखें

-कोड डालते वक्त कीपैड के ऊपर हाथ रख लें, जिससे ऊपर लगा कैमरा कोड कैप्चर न कर सके

- कार्ड रीडर को हिला कर देख सकते हैं, अगर ये ढीला है तो समझो इसमें कोई गड़बड़ी है

-जब तक दोबारा वेलकम स्क्रीन ना आ जाए तब तक एटीएम से बाहर न निकलें