400 मीटर वूमेन रेस में गोल्ड

एथलेटिक्स मीट में फ्राइडे को कई इवेंट ऑर्गनाइज किए गए। जिनमें से बरेली को केवल 400 मीटर वूमेन कैटेगरी की रेस में मेडल हाथ लगा। इस इवेंट में  बरेली कॉलेज की मोनिका ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मोनिका ने अपनी रेस 1:02:07 मिनट में पूरी की। उसकी प्रतिद्वंदी हाशमी गल्र्स कॉलेज, अमरोहा की पंकज कुछ ही समय के अंतराल से सेकेंड पोजीशन पर रहीं। वर्धमान कॉलेज, बिजनौर की कविता ने थर्ड पोजीशन पर कब्जा जमाया।

फिर चमके विनय कुमार

वर्धमान कॉलेज, बिजनौर के विनय कुमार मीट के दूसरे दिन भी छाए रहे। पहले दिन थर्सडे को 5,000 मीटर रेस में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। फ्राइडे को भी उन्होंने अपने जीत का क्रम जारी रखते हुए 10,000 मीटर दौड़ में भी अपनी सफलता का झंडा गाड़ा। उन्होंने यह रेस 34:17:76 मिनट में पूरी की। इस इवेंट में एसएसएम, रतुपुरा के शिशुपाल सेकेंड और अमरोहा, जेएसएचए के मोहित कुमार थर्ड पोजीशन पर रहे। 10,000 मीटर रेस की वूमेन कैटेगरी में फस्र्ट और सेकेंड पोजीशन चंदौसी के एक ही कॉलेज के नाम रहा। एनकेबीएमजी की ज्योति रानी भास्कर ने गोल्ड और विदिशा यादव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

लता की लंबी कूद

लॉन्ग जंप की वूमेन कैटेगरी में मीरगंज के आरपीडीसी कॉलेज की लता ने सबसे लंबी जम्प लगा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उसने 4.50 मीटर लंबी छलांग लगाई। वहीं चांदपुर की ज्योति रानी सेकेंड और अमरोहा की प्रिंयका चाहल थर्ड प्लेस पर रहीं।

Hurdle ने दी trouble

हर्डल रेस की वूमेन कैटेगरी में कई एथलीट फ्राइडे को गिर पड़ीं। बदायूं की एथलीट सीमा ट्रैक पर गिरकर बेहोश हो गईं। जिसे बाद उन्हें फस्र्ट एड  दिया गया। 100 मीटर हर्डल रेस की वूमेन कैटेगरी में आरपीडीसी, मीरगंज की प्रिंसी चौहान ने गोल्ड मेडल जीता। प्रिंसी ने यह रेस 20:96 मिनट में पूरी की। वहीं रमाजैन कॉलेज, नजीबाबाद की पल्लवी आर्या ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पल्लवी ने यह रेस 21:75 मिनट में पूरी।

हाफ मैराथन आज

एथेलेटिक्स मीट की क्लोजिंग सैटरडे को की जाएगी। सैटरडे के मीट की शुरुआत हाफ मैराथन से की जाएगी। मैराथन सुबह 6:00 बजे से स्टार्ट होगी और डोरा रोड पर 10.5 किलोमीटर कवर कर वापस यूनिवर्सिटी में आकर समाप्त होगी। इसके तुरंत बाद वॉक रेस होगी। जो 20 किलोमीटर की होगी। इस इवेंट में सभी टीमें पार्टिसिपेट करेंगी।