बरेली(ब्यूरो)। प्रयागराज हत्याकांड में नामजद आरोपी अशरफ की शुक्रवार को एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी थी। जिला जेल पुलिस की टीम उसे लेने पहुंची तो अचानक उसका बीपी लो हो गया, जिसके कारण पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई। हालांकि इसे डॉक्टर्स के साथ अशरफ की सांठगांठ भी बताया जा रहा है।

गठित की गई है टीम
प्रयागराज हत्याकांड में माफिया अशरफ के नामजद होने के बाद जिला जेल बरेली के अधिकारियों पर सवाल उठे थे। जिसके बाद बीते 7 मार्च को बिथरी चैनपुर थाने में अशरफ और उसके कई गुर्गों के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है, जो जांच कर रही है। जांच के दौरान कई आरोपियों को इस मामले में जेल भेजा चुका है। शुक्रवार को इसी मामले में अशरफ को कोर्ट में पेश होना था। सुबह करीब 10 बजे पुलिस अशरफ को लेने के लिए जेल पहुंची थी। जहां पर अशरफ को जेल के अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया। वहां जांच में उसका बीपी कम और धडक़नें बढ़ी मिलीं तो उसे कोर्ट नहीं ले जाया गया। वहीं, सूत्रों का कहना है कि किसी अनजाने की डर की वजह से ऐसा हुआ, हालांकि जेल के सूत्र अशरफ का रोजा होने की वजह के साथ डॉक्टर से सांठ-गांठ भी बता रहे हैं।

प्रयागराज भी नहीं जा सका
अतीक के भाई अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में भी पेश होना है। इस सिलसिले में प्रयागराज पुलिस की टीम ने बीते दिनों बरेली में कई दिनों तक डेरा डाल रखा था। इसी कड़ी में अशरफ की बहन आइशा और पत्नी जैनब फातिमा ने भी बरेली पहुंच कर मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की थी। दोनों ने अशरफ के जान को खतरा बताया था। हालांकि, अभी तक इस मामले में भी अशरफ को प्रयागराज नहीं ले जाया जा सका।