-डीएम से की अवैध रूप से चल रहे संगठनों की शिकायत

-पैसा कमाने चक्कर में खोल लिए गए हैं कई फर्जी संगठन

-आर्य समाज के नाम से खोले गए अवैध मैरिज इंस्टीट्यूट

<-डीएम से की अवैध रूप से चल रहे संगठनों की शिकायत

-पैसा कमाने चक्कर में खोल लिए गए हैं कई फर्जी संगठन

-आर्य समाज के नाम से खोले गए अवैध मैरिज इंस्टीट्यूट

BAREILLY:

BAREILLY: सिटी में आर्य समाज संगठन के नाम से खोले गए अवैध मैरिज इंस्टीट्यूट की शिकायत फ्राइडे को संगठन के लोगों ने डीएम से की है। डीएम के नाम से सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि कमाई के चक्कर में कुछ लोग आर्य समाज के नाम पर संगठन खोलकर बैठ गए हैं।

कमाई चक्कर में खुल रहे संगठन

आर्य प्रतिनिध सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि गली-गली में आर्य समाज के नाम पर बिना रजिस्ट्रेशन कराए हुए संगठन खुल गए हैं। फर्जी संगठन शहर के मढ़ीनाथ, शांति विहार, दामोदर पुरम, इज्जतनगर समेत कई फर्जी आर्यसमाज सिटी में चल रहे हैं। जबकि सिटी में सिर्फ म्क् ही रजिस्टर्ड आर्य समाज हैं। आर्य समाज विवाह के लिए सिर्फ ख् हजार से फ्क्00 रुपये फीस लेता है, जबकि फर्जी संगठन क्0 हजार रुपये से अधिक ले रहे हैं। उन लोगों ने रजिस्ट्रार ऑफिस से जन सूचना के तहत आई रिपोर्ट की कापी लगाई, जिसमें मढ़ीनाथ की आर्य समाज का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी बताया गया था।

लव मैरिज वाले फंसाते हैं जाल में

फर्जी आर्य समाज वाले घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने वाले प्रेमी जोड़ों को अपने जाल में फंसाते हैं। प्रेमी जोड़े भी जल्दबाजी में इनके जाल में फंस जाते हैं। कुछ महीना पहले एसएसपी ऑफिस में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है।