शपथ पत्र और टेस्ट प्रक्रिया सख्त किए जाने के बाद नहीं गल रही दलालों की दाल
कार्रवाई किए जाने के बाद भी चोरी-छिपे अप्लीकेंट्स से पैसे लेकर काम कराने का देते हैं दिलासा
BAREILLY:
आरटीओ ऑफिस के अंदर व बाहर दलालों की सक्रियता बताती है कि उनका अधिकारियों-कर्मचारियों से कुछ खास नाता है। ऐसा ही कुछ दावा कर दलाल डीएल, रजिस्ट्रेशन, परमिट व अन्य काम कराने का धंधा चमकाए हुए हैं। आते-जाते हर एक व्यक्ति को काम कराने का विश्वास दिलाते हैं। हालांकि, हाईटेक होते आरटीओ ऑफिस में काम कराना बेहद आसान हो चुका है। बावजूद इसके कई मर्तबा अप्लीकेंट्स भी ना समझी में इनके झांसे में आ जाते हैं।
फर्जीवाड़े पर लगी रोक
वैसे तो ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले टेस्ट लेने की प्रक्रिया बहुत पहले से चली आ रही है, लेकिन बीच में दलालों का मामला अधिक उठने के बाद आरटीए की बैठक में टेस्ट की प्रक्रिया सख्ती के साथ फॉलो करने के निर्देश अधिकारियों ने दे दिए। सख्ती के बाद इसका असर भी देखने को भी मिला। पिछले कुछ दिनों में आरटीओ विभाग में फर्जीवाड़े पर रोक लगी है। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ड्राइविंग टेस्ट पुलिस और आर्मी मैन सबके लिए कम्पल्सरी कर दिया गया। यहीं नहीं लर्निग और परमानेंट लाइसेंस के वक्त अप्लीकेंट्स को शपथ पत्र भी भरने है। यह सब व्यवस्था गलत ढंग से जारी होने वाले डीएल पर रोक लगाने के उद्देश्य से किया गया है।
रहे अवेयर नहीं तो फंस जाएंगे
आरटीओ विभाग से रिलेटेड कोई काम होने पर बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है। नहीं तो कहीं ऐसा न हो कि, आप चोरी छिपे अपना धंधा चलाने वाले दलालों के शिकार हो जाएं। हालांकि इनका धंधा मंदा पड़ा है लेकिन दलाल आपको झूठा दिलासा देकर मोटी रकम वसूलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लर्निग, डीएल, परमिट, रीन्यूअल जैसा कोई भी काम होने पर डायरेक्ट काउंटर पर जाएं। यदि, कर्मचारी आपकी बातों को नजरअंदाज करते हैं तो आप संबंधित अधिकारियों और कंप्लेंट बॉक्स में शिकायती लेटर डाल दें।
लीगल डॉक्यूमेंट और फीस
- ख् फॉर्म ख्-ख् रुपए का।
- नेम, एड्रेस, आईडी प्रूफ व बर्थ सर्टिफिकेट।
- लर्निग की दो पहिया के लिए फ्0 रुपए और चार पहिया म्0 रुपए फीस।
- स्मार्ट कार्ड लाइसेंस फीस दो पहिया ख्भ्0 और चार पहिया फ्00 रुपए।
- लर्निग व परमानेंट लाइसेंस के समय ख्-ख् फोटो।
- दो टिकट लगा एनवलप।
- ड्राइविंग टेस्ट फीस- भ्0 रुपए।
- लाइसेंस जारी करने पर - ब्0 रुपए।
- 7 क्वेश्चन के साथ एग्जाम देना जरूरी।
- शपथ पत्र भरना भी जरूरी है।
प्रयास यह है कि, विभाग में लोगों के सभी काम बिना किसी प्रॉब्लम्स के हो सके। इसके लिए मैंने सभी कर्मचारियों को निर्देश भी दिए हैं। यदि कोई कर्मचारी मिसबिहैव कर रहा है तो अप्लीकेंट मुझसे मिलकर शिकायत करे।
आरआर सोनी, आरटीओ
मुझे अपना डीएल बनवाना है। यहां आने पर कैंपस के बाहर ही एक्स्ट्रा पैसे लेकर कई लोग डीएल बनवाने की बात करने लगे। हालांकि, मैंने सारा प्रोसेस खुद ही पूरा किया।
अभय, अप्लीकेंट
मेरा लर्निग बन गया है। परमानेंट लाइसेंस बनवाने थे। कर्मचारियों के सही जानकारी न देने के कारण काफी भागदौड़ करनी पड़ी, लेकिन सब मिलाकर मेरा काम एक दिन में हो गया।
अभिनव, अप्लीकेंट