- कोविड का प्रकोप कम होने के बाद शासन के आदेश पर 10 जनवरी को आयोजित होगा मेला

- कोविड के प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ख्याल

बरेली : कोविड का संकट कम होने पर हेल्थ डिपार्टमेंट की रुकी हुई प्रक्रियाएं धीरे-धीरे दोबारा शुरु होने जा रही है। इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन भी दोबारा से किया जाएगा। मेला का आयोजन शहर से लेकर देहात तक 10 जनवरी से प्रत्येक संडे को 50 पीएचसी व 21 सीएचसी पर किया जाएगा।

कोविड के चलते लगी थी रोक

मार्च में कोरोना का संकट गहराया तो आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य सभी कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए थे, जिस कारण आरोग्य स्वास्थ्य मेला के आयोजन को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेला का आयोजन किया जाएगा।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे लगेगा मेला

एसीएमओ डॉ। अशोक कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आरोग्य मेला लगाया जाएगा। आरोग्य मेले में टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं के लिए चलने वाली योजनाओं, संस्थागत प्रसव के बारे में बताया जाएगा। वहीं टीकाकरण के अलावा अन्य योजनाओं के प्रति भी लोगों को जागरुक किया जाएगा।

इनका रहेगा सहयोग

एसीएमओ डॉ। अशोक कुमार ने बताया कि मेले के एंट्री गेट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वैच्छिक संगठनों जैसे एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र दल आदि सहयोग करेंगे। मेले के प्रवेश द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। मेले में प्रवेश पाने के लिए हर व्यक्ति को मास्क लगाना आवश्यक होगा और मेले में दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। मेले में आयुर्वेद और होम्योपैथी के डॉक्टर्स भी शामिल होंगे।