शहीदों की पत्िनयों की ली सुध, एडब्ल्यूडब्ल्यूए वीक सेलीब्रेशन का समापन
BAREILLY: देश की हिफाजत में शहीद होने वाले जांबाजों के परिवारों के लिए इंडियन आर्मी एक बार फिर सहारा बनी। वीर नारियां कही जाने वाली शहीदों की पत्िनयों को आर्मी ने अपने आर्मी वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन, एडब्ल्यूडब्ल्यूए के वीक सेलीब्रेशन के दौरान संडे को सम्मानित किया। यूबी एरिया एडब्ल्यूडब्ल्यूए की ओर से जेआरसी के मैसर्वी हॉल में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें वीर नारियों संग उनके परिजनों ने भी शिरकत की थी। इस दौरान आर्मी ने वीर नारियों की पेंशन, सेना से मिलने वाली सुविधा और सिविल से जुड़ी समस्याओं की सुध ली और कमियों को दूर किया।
रंगारंग कार्यक्रम के विजेता सम्मानित
एडब्ल्यूडब्ल्यूए वीक सेलीब्रेशन के दौरान ख्क् से ख्ब् अगस्त तक विभिन्न कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किए गए। आसामी कल्चरल डांस के साथ ही हरियाणवी रागिनी ने भी लोगों का मन मोहा। वहीं हेल्दी चाइल्ड प्रतियोगिता, ग्रुप डांस, स्किट, रंगोली, डिबेट, पेटिंग और ट्रेडिशनल ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। चीफ गेस्ट रीजनल यूबी एरिया एडब्ल्यूडब्ल्यूए प्रेसीडेंट विद्या नायर ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर एक्टिंग सीनियर डायरेक्टर एफडब्ल्यूओ जेआरसी सुमन शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।