जेआरसी ने अर्जित किए सबसे अधिक अंक

BAREILLY: जाट रेजिमेंटल सेंटर ने उत्तर भारत एरिया रेसलिंग चैंपियनशिप ख्0क्ब्-क्भ् पर कब्जा जमाया। जेआरसी में यह चैंपियनशिप ख्0 और ख्क् अप्रैल को कंडक्ट की गई थी। जिसमें जेआरसी, बीईजी एंड सेंटर, आरआरसी और 9 (क्) ब्रिगेड की टीमों ने पार्टिसिपेट किया था। जेआरसी ने सबसे ज्यादा क्भ्म् अंक अर्जित कर यह चैंपियनशिप जीती। चैंपियनशिप रोमन और फ्री स्टाइल कुश्ती के 9 भार वर्गो में आयोजित की गई थी। जिसका फाइनल मुकाबला ख्क् अप्रैल को जेआरसी के मख्तियार जिम के हॉल में आयोजित हुआ।

ये खिलाड़ी रहे शामिल

चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित वीएसएम, जीओसी, यूबी ऐरिया के जनरल विश्वम्बर ंिसंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेजर युवराज सिंह ने टीम को लीड किया और रेसलर सुबेदार कृष्ण टीम की भूमिका में रहे। फ्री स्टाइल कुश्ती के विजेताओं में हवलदार सुनील, सिपाही रवि, सिपाही अवीश, नायब सुबेदार राम प्रवेश यादव, सिपाही संदीप, नायब सुबेदार संजय, दीपक और बिजेंद्र शामिल रहे। जबकि ग्रीको रोमन के विजेताओं में हवलदार मोनू, सिपाही विकास, हवलदार श्री भगवान, सिपाही प्रदीप कुमार, हवलदार मंजीत, हवलदार योगवीर, प्रवेश और अजय शामिल रहे। जेआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिल शर्मा ने सभी रेसलर्स को बधाई दी। इस ऑकेजन पर कर्नल जयेश बडोला, जेसीओ, बरेली कैंटोनमेंट के जवान समेत कई अधिकारी शामिल रहे।