- दलालों पर होगी तीसरी नजर, सीसीटीवी में कैद होगी भर्ती प्रक्रिया

- अभ्यर्थियों के लिए ग्रुप्स और राउंड में किया गया परिवर्तन

<- दलालों पर होगी तीसरी नजर, सीसीटीवी में कैद होगी भर्ती प्रक्रिया

- अभ्यर्थियों के लिए ग्रुप्स और राउंड में किया गया परिवर्तन

BAREILLY:

BAREILLY:

7 से क्भ् मई तक आयोजित होने वाली सीधी भर्ती के लिए तल्ख होते मौसम के मिजाज के हिसाब से सेना ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तेज धूप में अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके मद्देनजर सेना के अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया में कई सारे बदलाव किए हैं। वहीं, अभ्यर्थियों को दलालों से दूर रहने के लिए भी सेना ने उन्हें अवेयर रहने के निर्देश ि1दए हैं।

रनिंग में हुए बदलाव

धूप देख हताश हो रहे अभ्यर्थियों के लिए सेना ने बड़ी राहत दी है। इसके लिए सेना ने रनिंग टाइम में बदलाव न करते हुए राउंड और ग्रुप्स में बदलाव किया है। ताकि दोपहर के पहले ही रनिंग पूरी हो जाए। लिहाजा, दौड़ सुबह भ् बजे ही शुरू होगी, जिसे दो ग्रुप्स और दो राउंड में पूरा किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए सुबह ब् बजे से पहले भरतौल ग्राउंड पहुंचना होगा। भर्ती प्रक्रिया सुबह ब् बजे से शुरू होगी। आर्मी भर्ती अधिकारी कर्नल राजीव दीक्षित ने बताया कि ग्रुप्स कम होने से दौड़ में भीड़ कम होगी। दूसरा राउंड कम होने से समय बचेगा। अनुमान के अनुसार दोपहर से पूर्व रनिंग खत्म हो जाएगी।

टैटू लेकर न हो कंफ्यूज

आयोजित होने वाली सीधी भर्ती में टैटू गोदवाने वाले अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत मिली है। उन्हें पूर्व में बनाए गए टैटू को हटवाने की कोई जरूरत नहीं। अपना अथवा परिवार का नाम, विशेष चिह्न, प्रतीक चिह्न को व अन्य जो संभव हो तो उसे मिटा दें। लेकिन ऑपरेशन अथवा अन्य विकल्पों के जरिए हटाने का प्रयास न करें। हालांकि धार्मिक अथवा देवी देवताओं संबंधित के टैटू होने पर प्रवेश में अभ्यर्थियों को प्रॉब्लम की संभावना है।

दलालों पर पैनी नजर

भर्ती की पूरी प्रक्रिया तीसरी नजर की पहरे में होगी। अभ्यर्थियों की हर हरकत कैमरे में कैद होगी। रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर भर्ती के आखिरी पड़ाव डॉक्यूमेंटेशन सीसीटीवी फुटेज में कैद की जाएगी। वहीं, रेलवे स्टेशन, बसअड्डा व अन्य संदिग्ध जगहों पर भी आर्मी के जवान सादी वर्दी में नजर रखेंगे।