-सेना भर्ती में पांच परसेंट भी नहीं हो रहे पास

-शाहजहांपुर से आए 10200 अभ्यर्थी, पास हुए सिर्फ 327

BAREILLY: सेना भर्ती में रोजाना अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट के हजारों अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं, लेकिन डेली सिर्फ पांच परसेंट अभ्यर्थी ही पास हो पा रहे हैं। ज्यादातर अभ्यर्थी रेस में ही बाहर हो जा रहे हैं। एक बार में क्00 से अधिक अभ्यर्थियों को दौड़ा दिया जाता है, जिससे कई तो टकराकर ही गिर जाते हैं। मंडे को सेना भर्ती में शाहजहांपुर के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। भर्ती में कुल क्0ख्00 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें से सिर्फ फ्ख्7 ही पास हो सके। पास अभ्यर्थियों की संख्या कुल अभ्यर्थियों की संख्या की चार परसेंट से भी कम है। वहीं मंडे को शाहजहांपुर के ख्ब् बच्चों ने कंप्लेट दर्ज कराई।

कई घंटे रेंगते हैं वाहन

सेना भर्ती की वजह से सुबह कई घंटे तक वाहन रेंगते हुए नजर आते हैं। यही नहीं हजारों अभ्यर्थी सड़क के किनारे से गुजरते हैं, जिससे एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है। हालांकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हाइवे पर जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। लेकिन इन पर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी खड़ा नजर नहीं आता है। सिर्फ एक पेट्रोलिंग गाड़ी ही ट्रैफिक पुलिस की मूवमेंट करते हुए नजर आती है।