-बरेली की तीन तहसीलों के 10200 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
- सैटरडे को बरेली के 395 अभ्यर्थियों ने पास किया फिजिकल
BAREILLY: सेना भर्ती के तीसरे दिन सैटरडे को बरेली के अभ्यर्थियों ने जमकर पसीना बहाया। तीन तहसील की भर्ती में करीब क्0ख्00 अभ्यर्थियों ने भर्ती रेस में भाग लिया। यही नहीं तीन दिनों में सबसे ज्यादा फ्9भ् अभ्यर्थी बरेली के पास हुए। हालांकि भर्ती के दौरान तेज गर्मी में अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सेना के जवानों को भी अभ्यर्थियों को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
क्8 अभ्यर्थियों ने की शिकायत
सैटरडे को सेना की भर्ती में बरेली के सदर, फरीदपुर और बहेड़ी तहसील के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लग गई। वहीं सूरज की गर्मी भी लगातार बढ़ती जा रही थी। कोई सिर पर छाता लगाकर तो कोई बैग रखकर गर्मी से बचने का प्रयास कर रहा था। एक साथ कई अभ्यर्थियों को दौड़ाने के चलते कई अभ्यर्थी लड़खड़ा कर एक-दूसरे के ऊपर भी गिर गए। वहीं कुछ ऊंचे-नीचे व धूल भरे ट्रैक के चलते गिर गए। वहीं कई गर्मी के चलते भी बेहोश होकर गिर गए। सेना भर्ती के तीसरे दिन कंप्लेंट बाक्स में क्8 अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई। इसमें डोमेसाइल, जाति प्रमाण पत्र, एजुकेशन डॉक्यूमेंट और री फिटनेस टेस्ट की शिकायतें थीं। सभी को तीन दिन का समय दिया गया है।