- फ्राइडे को आयोजित ट्रेडमैन एप्टीट्यूड टेस्ट में अभ्यर्थियों ने दिखाया हुनर का जलवा
BAREILLY:
आखिरकार बरेली रिक्रूटमेंट ऑफिस की ओर से की जाने वाली खुली भर्ती मेला का फ्राइडे को एप्टीट्यूट टेस्ट का भी समापन हो गया। बता दें कि आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के फिजिकल टेस्ट थर्सडे को कम्पलीट कर लिए गए थे। वहीं, फ्राइडे को ट्रेडमेन की विभिन्न श्रेणियों के भी प्रैक्टिकल टेस्ट पूरे कर लिए गए। गौरतलब है कि आयोजित टेस्ट में ख्7फ् अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें से 9 अभ्यर्थी टेस्ट में अपीयर नहीं हो सके। वहीं, टेस्ट में हिस्सा लेने में ख्म्ब् अभ्यर्थी मौजूद रहे। भर्ती अधिकरी कर्नल राजीव दीक्षित के मुताबिक टेस्ट में मौजूद सभी अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है। इसमें मेडिकल अनफिट अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे।
शेफ के लिए सर्वाधिक आवेदन
आमतौर पर गोलियों के शोर से गूंजने वाला जेआरसी टेक्नीकल एरिया फ्राइडे को पकवानों की महक से भर गया। तो दूसरी ओर थोड़ी ही देर में पूरा ग्राउंड साफ सुथरा हो गया। वहीं, लकड़ी समेत अन्य फर्नीचर्स पर बेहतरीन कलाकारियां उभरी तो ड्रेसर ने बेहतरीन आर्मी कटिंग से युवाओं को सेना का जवान बना दिया। क्योंकि मौका था ट्रेडमेन की विभिन्न श्रेणियों में आयोजित एप्टीट्यूड टेस्ट के दौरान भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की स्किल परखने का। एप्टीट्यूड टेस्ट में फ्राइडे को वाशरमेन के लिए ख्भ्, ड्रेसर के लिए ख्0, आर्टिशियन के लिए ख्0, हाउसकीपर के लिए भ्फ्, एसपी स्टॉफ इलेक्ट्रिशियन के लिए 7, टेलर के लिए 9 और शेफ के लिए सर्वाधिक क्फ्0 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। देर शाम तक आयोजित प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों ने अपने संग इक्विपमेंट लेकर आए थे। देर शाम डिक्लेयर किए गए रिजल्ट में सभी अभ्यर्थी पास कर दिए गए।