- शाहजहांपुर के 47 अभ्यर्थी मेडिकल फिट, 133 को किया गया एमएच रेफर

BAREILLY:

आर्मी भर्ती मेला के तीसरे दिन नवाबगंज, मीरगंज और आंवला तहसीलों के अभ्यर्थियों ने अपना दम दिखाया। सुबह करीब चार बजे से शुरू होने भर्ती के लिए फ्राइडे देर शाम से सेटेलाइट बस स्टैंड पर अप्लीकेंट्स का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। सैटरडे को भर्ती प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से कंपलीट हुई। वहीं, शाहजहांपुर के फिजिकल टेस्ट में पास हुए कैंडिडेट में मेडिकल में फिट होने पर 47 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया। जबकि अन्य अभ्यर्थियों को रिमेडिकल के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

4449 अभ्यर्थी में से 433 सेलेक्ट

सैटरडे सुबह करीब 4 बजे से भरतौल ग्राउंड में शुरू हुई भर्ती मेला में अपना दम आजमाने करीब 8 हजार अभ्यर्थी पहुंचे, लेकिन प्रीहाइट टेस्ट में दो हजार से ज्यादा अनफिट पाए गए। तो दूसरी ओर कइयों के डॉक्यूमेंट में कमियां होने की वजह से दौड़ के लिए केवल 4449 को ही दौड़ का मौका मिला, जिसमें फिजिकल के अन्य पड़ावों को पार करने में 433 कामयाब हुए। जिनका संडे को मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल फिट अभ्यर्थियों को रिटेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड सौंपा जाएगा।

47 को एडमिट कार्ड

7 मई को आर्मी भर्ती मेला के पहले दिन शाहजहांपुर के करीब 6 हजार अभ्यर्थियों ने रनिंग की। जिसमें से 330 सेलेक्ट हुए, लेकिन भर्ती के अन्य पड़ावों को पार करने में मेडिकल के लिए 180 का चयन हुआ। फ्राइडे को हुए मेडिकल के विभिन्न पड़ावों को पार करने में केवल 47 कैंडिडेट ही सफल हुए। जिन्हें एडमिट कार्ड सौंपा गया। जबकि अनफिट पाए गए 133 अभ्यर्थियों को मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहीं फ्राइडे को हुई भर्ती में 240 कैंडिडेट का मेडिकल चेकअप हुआ। जिसमें 78 पास हुए। आर्मी भर्ती अधिकारी कर्नल राजीव दीक्षित ने बताया कि मेडिकल में ज्यादातर अभ्यर्थियों के कान और दांतों की प्रॉब्लम्स की वजह से उन्हें मेडिकल अनफिट घोषित किया गया है।

सेना भर्ती स्थल से युवक का बैग चोरी

BAREILLY: सेना में भर्ती स्थल पर मउचंदपुर आंवला के कैंडिडेट कुरबान हुसैन का बैग चोरी हो गया। बैग में मोबाइल, क् हजार रुपए, ओरिजनल एजुकेशनल व अन्य डॉक्यूमेंट थे। उसने भर्ती में रेस सहित सारे बाधाएं भी पार कर ली थीं। कुरबान ने कैंट में चोरी की तहरीर दी है।