- आर्मी भर्ती के लिए सेना ने अभ्यर्थियों के लिए जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

BAREILLY:

सेना भर्ती मेला के लिए अभ्यर्थी तैयार हो जाएं। 7 मई को सुबह ब् बजे से सेना के जाट रेजीमेंट सेंटर में भर्ती शुरु हो जाएगी, जिसमें प्रतिदिन करीब क्0 हजार अभ्यर्थियों को अपना दम दिखाने का मौका मिलेगा। 7 से क्म् मई तक ऑर्गनाइज होने वाली सेना भर्ती मेला में सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क व स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी एवं सैनिक ट्रेडमेन के पदों के लिए अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस डायरेक्टर कर्नल राजीव दीक्षित ने बताया कि भर्ती में सीतापुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, सम्भल और लखीमपुर के नौजवान भर्ती में हिस्सा लेने के लिए प्रॉपर डॉक्यूमेंट समेत तय समय सीमा के भीतर पहुंच जाएं।

क्या है मानक

सेना की विभिन्न पदों की भर्ती में सैनिक जीडी के लिए आयु सीमा क्7 वर्ष और म् महीने से ख्क् वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं, सैनिक क्लर्क, स्टोरकीपर, तकनीकी एवं ट्रेडमेन के लिए क्7 वर्ष म् माह से ख्फ् वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, सैनिक जीडी, तकनीकी एवं ट्रेडमेन में पीलीभीत, बरेली, बदायूं, सम्भल और शाहजहांपुर के अभ्यर्थियों की लंबाई क्70 सेमी। व अन्य जिले के लिए क्म्9 सेमी होनी अनिवार्य है। वहीं, सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर के पदों के लिए लंबाई क्म्ख् सेमी। होना अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज

सेना भर्ती में पार्टीसिपेट करने वाले अभ्यर्थी को सुबह ब् बजे से पहले भरतौल फायरिंग रेंज में उपस्थित होना अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों को अपने साथ फ् पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक, जाति, निवास, चरित्र और विवाहित अथवा अविवाहित प्रमाण पत्रों की तीन प्रतिलिपि रखना जरूरी है। इसके अलावा एनसीसी, खेलकूद, सेवारत अथवा भूतपूर्व सैनिक विधवा के लाभार्थी ओरिजिनल प्रमाण पत्र समेत पत्रों की तीन फोटोकॉपी पास रखनी होगी। भर्ती अधिकारी ने बताया कि नकली दस्तावेज पाए जाने पर अभ्यर्थी को पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

स्थाई और अस्थाई बीमारियां

सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी का स्वस्थ होना जरूरी है। अगर अस्थाई अनफिट 'आंख की छिल्ली, कान की मैल, हार्निया, हाइड्रोसील, पाइल्स और नसों में सूजन' है तो अभ्यर्थी उसे ठीक कराकर फिर से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अगर स्थाई अनफिट 'बोलने में तकलीफ, कलर ब्लाइंडनेस, दूर दृष्टि में तकलीफ, भैंगापन, कान के परदे का रोग, कम सुनाई देना, सपाट तलवा, गुप्त रोग अथवा मेंटल, मिर्गी और कुष्ठ रोग' की प्रॉब्लम है,ं तो अभ्यर्थी आर्मी अस्पताल में अपील करनी होगी।

कड़ी सुरक्षा में होगी सेना की भर्ती

सेना भर्ती पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में होगी। एसपी सिटी के निर्देश पर भर्ती स्थल के साथ सिटी के थाना एरिया, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं। सीओ सिटी फोर को भर्ती स्थल का प्रभारी बनाया गया है। कैंट एसएचओ भर्ती स्थल पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा सीओ सिटी फ‌र्स्ट, सेकेंड एंड थर्ड को अपने-अपने एरिया में सिक्योरिटी इंतजाम के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। एसएचओ कोतवाली, सुभाषनगर, बारादरी और किला अपने एरिया के स्टेशन और बस अड्डों पर निगरानी रखेंगे ताकि भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोई प्राब्लम न हो। नगर निगम की ओर से पानी के टैंकर, फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रहेगी। एलआईयू भी खुराफातियों पर नजर रखेगी क्योंकि पहले भर्ती के दौरान बवाल हो चुके हैं।

यह फोर्स रहेगा मौजूद

इंस्पेक्टर-फ्, एसआई-9, कांस्टेबल-म्0, होमगार्ड-फ्0, पीएसी- क् प्लाटून