जनरल कोच में मुसाफिरों को घुसने से रोका, सीआईएसएफ का जवान पकड़ा गया

<जनरल कोच में मुसाफिरों को घुसने से रोका, सीआईएसएफ का जवान पकड़ा गया

BAREILLY:

BAREILLY:

जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस में सैटरडे को करीब एक दर्जन फौजियों ने जमकर हंगामा किया। ट्रेन के जनरल कोच में फौजियों ने आम मुसाफिरों के बैठने को लेकर ऐतराज जताया। मुसाफिरों के विरोध करने पर फौजियों ने उनसे बदसलूकी की। साथ ही कोच का गेट बंद कर मुसाफिरों को अंदर आने से रोक दिया। हंगामे के चलते कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। जिस पर दोपहर क्ख्.फ्0 बजे ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही आरपीएफ व जीआरपी जवानों ने कोच को घेर लिया। आरपीएफ ने कोच में बैठे सेंट्रल इंड्रस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेज, सीआईएसएफ के एक जवान अशोक कुमार को हंगामे के आरोप में हिरासत में ले लिया। जवान जालंधर से धनबाद अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा था।

जंक्शन पहुंचे आर्मी के अधिकारी

आरपीएफ के मुताबिक सहारनपुर व मुरादाबाद के बीच ट्रेन में बैठे फौजियों ने मुसाफिरों के साथ गाली गलौज करने के साथ ही बदसलूकी शुरू कर दी। गार्ड के कंट्रोल रूम खबर कर देने पर रामपुर स्टेशन पर जीआरपी ने मामला शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद भी फौजी नहीं माने। ट्रेन के जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ, जीआरपी समेत आर्मी के एमसीओ विंग के अधिकारी भी प्लेटफॉर्म क् पर पहुंच गए। आर्मी अधिकारियों ने फौजियों को शांत कराया। वहीं कोच का दरवाजा न खोलने के आरोप में सीआईएसएफ के जवान को आरपीएफ ने गिरफ्त में ले लिया। आरोपी आरोपी जवान ने हंगामे का ठीकरा फौजियों पर मढ़ते हुए खुद की गलती न होने की बात कही।