BAREILLY: चुनाव में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए मुचलका पाबंद कराने के साथ अवैध हथियार को पकड़ने व लाइसेंसी असलहों को जमा कराने का भी काम किया जाता है। इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होती है, लेकिन पुलिस आंकड़ों पर गौर करें तो इस काम की स्पीड काफी स्लो है। अभी तक सिर्फ 6300 असलहे ही जमा कराए जा सके हैं। जबकि जिले में 40 हजार से ज्यादा लाइसेंसी असलहे हैं। वहीं मुचलका पाबंद करने कर रफ्तार भी काफी धीमी है। 33 हजार से अधिक लोगों को 1077/क्क्म् के तहत नोटिस भेजे गए हैं। सभी को मुचलके के तहत पाबंद किया जाना है, लेकिन अभी तक सिर्फ क्म् हजार लोगों को पाबंद किया जा सका है।