कोर्ट के आदेश के बाद भी 4768 पेंडिंग अप्लीकेशन का नहीं डिस्पोजल
डीएम ने एसएसपी समेत सभी एसपी, एसडीएम, सीओ व एसएचओ को जल्द रिपोर्ट भेजने के दिए निर्देश
BAREILLY: शस्त्र लाइसेंस के पेंडिंग अप्लीकेशन के डिस्पोजल में बरेली पुलिस इंट्रेस्ट नहीं दिखा रही है। प्रशासन की ओर से पुलिस से लगातार रिपोर्ट मांगी जा रही है, लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। अभी भी ब्7म्8 शस्त्र लाइसेंस के आवेदन पेडिंग पड़े हुए हैं। डीएम ने एसएसपी से एक सप्ताह में सभी पेंडिंग अप्लीकेशन के डिस्पोजल की रिपोर्ट मांगी है। इसकी कापी भी सभी एसपी, सीओ, एसडीएम और एसएचओ को भेजी है। यह रिपोर्ट कोर्ट को प्रशासन के द्वारा भ्ोजनी है।
भ्म्00 आवेदनों के निस्तारण के दिए थे आदेश
रामसरन और इस्लामुद्दीन की शिकायत के बाद हाइकोर्ट ने बरेली जिला प्रशासन को भ्म्00 प्रार्थना पत्रों के पेंडिंग के निस्तारण के आदेश दिए थे। इस संबंध में डीएम बरेली डिस्ट्रिक्ट के नए भ्म्00 शस्त्र लाइसेंसों के आवेदन के निस्तारण के रिपोर्ट मांगी गई थी। हाइकोर्ट के आदेश पर डीएम के द्वारा कई बार सभी थाना प्रभारियों को लेटर जारी किए गए थे लेकिन तीन महीने होने के बाद भी किसी के द्वारा रिपोर्ट नहीं भेजी गई। इसकी वजह से कोर्ट का पालन भी नहीं हो पा रहा है। डीएम ने सभी थाना प्रभारियों को पेंडिंग ब्7ब्8 प्रार्थना पत्रों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए हैं। लेटर में साफ लिखा है कि यदि जल्द से जल्द रिपोर्ट नहीं भेजी गई तो यह कोर्ट की अवमानना होगी और इसके लिए सभी स्वयं जिम्मेदार होंगें।
सिटी के थानों में पेडिंग प्रार्थना पत्रों की सूची
कोतवाली- क्9म्, प्रेमनगर- क्7म्, बारादरी-ख्म्0, इज्जतनगर-क्ख्7, सुभाषनगर- ख्0म्, सीबीगंज- ब्7, किला-फ्ख्, कैंट-फ्भ्, बिथरी चैनपुर-फ्क्,