- 28 व 29 मार्च के बाद 1 से 5 अप्रैल तक रहेगी छुट्टी
- अप्रैल के फर्स्ट वीक में पांच दिन बैंकों के काम होंगे प्रभावित
BAREILLY:
यदि, बैंकों से जुड़े आपके कोई इंपोर्टेट काम है तो, उसे फटाफट निपटा लीजिए। कही ऐसा न हो कि, आराम-तलबी में आपका कोई आवश्यक काम लटक जाए। फिर आपको भारी नुकसान उठाना पड़े। क्योंकि, अप्रैल के फर्स्ट वीकेंड में सभी बैंकों में बंदी रहेगी। बैंकों मेंअवकाश का सिलसिला ख्8 मार्च से ही शुरू हो रहा है।
मार्च से छुट्टियों की भरमार
मार्च से ही बैंक्स के अवकाश शुरू हो जाएंगे। ख्8 मार्च को रामनवमी, ख्9 मार्च को संडे है। फिर इसके बाद तो, अप्रैल के फर्स्ट वीकेंड में छुट्टियों की भरमार है। क् से भ् अप्रैल तक सभी बैंक की बंदी रहेगी। फर्स्ट अप्रैल बैंकों की क्लोजिंग है। ख् को महावीर जयंती, फ् को गुड फ्राइडे, ब् को ऑफ डे और भ् अप्रैल को संडे रहेगा। यानि बैंकों के काम-काज टोटल पांच दिनों तक प्रभावित रहेंगे।
एटीएम भी दे जाएंगे जवाब
बरेली डिस्ट्रिक्ट में एसबीआई, इलाहाबाद, यूनियन, आईडीबीआई, बीओबी सहित फ्8 बैंकों के करीब फ्भ्फ् ब्रांचेज है। लगातार बैंक्स बंद होने से इसका सीधा असर शहर के विभिन्न एरियाज में बैंकों के लगे एटीएम पर भी देखने को मिल सकता है। क्योंकि, बैंकों की अपेक्षा मैक्सिमम लोग एटीएम से ही पैसे विड्रॉ करते है। ऐसे में इन दिनों एटीएम के भी जवाब दे जाने की उम्मीद जतायी जा रही है।
पेंशन होल्डर्स को हो सकती है दिक्कत
अप्रैल के फर्स्ट वीक में ही बैंकों के बंद होने से पेंशन होल्डर्स और जॉब वालों को सबसे अधिक प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ सकती है। क्योंकि, एक और दो तारीख को ही बैंकों में पेंशन का पैसा पहुंचता है। सैलरी भी इसी बीच के अकाउंट में आती है। ऐसे में अवकाश के चलते बैंकों के काम पांच दिन प्रभावित होने से सेलरी और पेंशन का पैसा भी अकाउंट में आने में लेट हो सकती है। इसके अलावा चेक क्लीयरेंस, बैंक ड्रॉफ्ट, बैंकों में लेन- देन सहित अन्य काम प्रभावित रहेंगे।
अप्रैल के फर्स्ट वीक में बैंक्स के काम प्रभावित रहेंगे। सामूहिक अवकाश और बैंकों का क्लोजिंग होने से लोगों को दिक्कत हो सकती है। ऐसे में लोगों को पहले से ही अलर्ट रहने की जरूरत है।
संजीव मेहरोत्रा, उप महामंत्री, यूनियन बैंक स्टॉफ एसोसिएशन