- वर्चुअल वर्ल्ड में मौजूद हैं करीब सौ से भी ज्यादा रक्षाबंधन एप
BAREILLY: रक्षाबंधन का त्यौहार बस कुछ दिन दूर है। बहने भाई की कलाई पर प्यार बांधने को तैयार हैं तो भाई भी बहनों की पसंद का गिफ्ट देने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। पर इस बार भाई बहन के इस प्यारे रिश्ते को खास बनाने की तैयारी किसी और ने भी की हैऔर वह है सबका फेवरेट वर्चुअल वर्ल्ड। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे ढेरों एप्स हैं, जिनसे रक्षाबंधन पर ब्रदर-सिस्टर की बांडिंग और स्ट्रांग हो जाएगी। दूर बैठे अपने ब्रदर्स को मनपसंद राखी एक क्लिक पर भेजनी हो या उनकी पसंद की डिश बनाकर उन्हें फेस पर स्माइल लाना, इन एप्स के जरिए सब चुटकी में हो जाएगा। सबसे खास बात हैं कि ये सभी एप्स फ्री डाउनलोड किए जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कुछ एप्स के बारे में जो इस रिश्ते की मिठास को और बढ़ाएंगे।
एप से खरीदें और भेजें
घर से दूर रहने वाले भाइयों को राखी ना बांध पाने की टेंशन अब बहनों को नहीं होगी। उनकी इस प्रॉब्लम का हल है 'राखी ख्' एप। बस बहनों को 'राखी ख्' एप डाउनलोड करने के बाद फीचर्स में जाकर मनपसंद राखी को परचेज कर इंडिया अथवा फॉरेन जहां भाई रह रहे हों, वहां का एड्रेस फीड करना होगा। एक कोरियर मैन की तरह एप भाई के पास राखी को उसी डेट पर डिलिवर कर देगा।
ताकि मेमोरेबल बन जाए गिफ्ट
रक्षाबंधन पर बहने भाई से खास तोहफों की उम्मीद करती हैं। ऐसे में उन्हें कुछ खरीदकर देने के बजाय कुछ यादगार गिफ्ट्स खुद रेडी करके देगें तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इसके लिए आप 'रक्षाबंधन फोटो फ्रेम्स' एप की हेल्प से ले सकते हैं। बहन के साथ अपने बचपन के फोटोज को डिजाइनर फ्रेम में सेट कर आप उन्हें सरप्राइज करने के साथ उन मेमोरीज में फिर से ले जा सकते हैं। इस एप में सौ से अधिक फ्रेम डिजाइन्स और फॉन्ट्स अपलोड किए गए हैं, जो एचडी फॉर्मेट में स्टिल फोटोज को भी लाइव विजुअल इफेक्ट्स में प्रेजेंट करते हैं। इन फोटो फ्रेम्स की खासियत है कि इसमें टेक्स्ट, क्लिक डेट, कैप्शन और कॉम्पिलिमेंट देने का फीचर मौजूद है।
गीत करेंगे जज्बात को बयां
अक्सर बॉलीवुड मूवीज में हमने देखा है कि बहने भाई को राखी बांधते समय सुरीले गीत गाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। अब इस रील लाइफ म्यूजिकल रक्षाबंधन को आप रियल लाइफ में भी सेलीब्रेट कर सकते हैं। 'राखी रिंगटोन' एप में हिन्दी फिल्मों के भाई बहन पर बेस्ड बेहतरीन नग्मों के साथ गंवई शैली के तराने मौजूद हैं। इन्हें भाई को सुनाने के अलावा फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सोशल साइट्स के अकाउंट्स पर शेयर कर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं।
शुभ मुहूर्त पर बांधे राखी
शुभ मुहूर्त के अनुसार कोई भी कार्य करने पर वह कई गुना ज्यादा फलदायी होता है और जब भाई की लंबी उम्र और कुशल मंगल की कामना की बात हो तो बहनों के लिए ये और जरूरी हो जाता है। गूगल स्टोर पर मौजूद 'रक्षाबंधन कैलेंडर' की मदद से बहनें भाइयों की कलाई पर शुभ घड़ी, मुहूर्त, नक्षत्र, वार और राशि के अनुसार राखी बांधकर लंबी उम्र समेत तरक्की की कामना कर सकती हैं।
रेसिपी बनाने में एप करेंगे हेल्प
इंडियन फेस्टिवल्स की बात हो और टेस्टी डिशेज का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। रक्षाबंधन के मौके पर भी खास रेसिपीस बनाकर अपने भाई को खुश करने के लिए बहने 'रक्षाबंधन स्पेशल रेसिपी' एप का यूज कर सकती हैं। इस एप के जरिए इंडियन डिशेज के साथ चाइनीज, मुगलई, जैपेनीज समेत करीब ख्भ् से अधिक देशों की डिशेज तैयार कर भाइयों के सामने पेश किया जा सकता है।