कोई रियल एग्री इंटरस्ट्रीज का तो कोई फर्जी सोसायटी का हुआ शिकार

साइबर ठगों ने वीजा कार्ड की हजारों की शॉपिंग

BAREILLY: सिटी में ठगों ने मायाजाल फैला रखा है। किसी न किसी को ये ठग चंगुल में फंसा ही ले रहे हैं। ठगों के हाथ मेहनत की गाढ़ी कमाई जाने के बाद जब होश आता है तब तक काफी देर हो जाती है। पुलिस भी ठगों पर लगाम कसने में नाकाम दिख रही है। टयूजडे को ठगी के अलग-अलग तीन मामले सामने आए। किसी के साथ रियल स्टेट में निवेश के नाम पर क् करोड़ तक की ठगी हुई तो किसी ने सहकारी समिति में पैसा लगाकर रकम गवां दी। एफएम में काम करने वाली सेल्स मैनेजर भी साइबर ठगों का शिकार हो गई। उसके वीजा कार्ड का क्लोन बनाकर आनलाइन शॉपिंग की गई। आइए बताते हैं कि कौन हुआ ठगों का शिकार और किसने गवाई कितनी रकम-----

क्---------------------------------

कंपनी ने निवेशकों के ठगे क् कराेड़ रुपये

प्रेमपाल, भोजीपुरा के न्योधाना में रहता है। उसका आरोप है कि रियल एग्री इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेस लिमिटेड का मेन आफिस का कोलकता में है। कंपनी का ब्रांच आफिस एयरफोर्स गेट, खालसा मार्केट इज्जतनगर में है। कंपनी के नार्थ वेस्ट परगना बंगाल निवासी चैयरमेन कमल कुमार विश्वास और डाइरेक्टर मृत्युंजय विश्वास हैं। इसके अलावा सोनभद्र निवासी गोपादास, नवाबगंज निवासी ब्रांच मैनेजर सोमपाल, पिता उत्तम प्रकाश और भोजीपुरा निवासी जलील अहमद और परमानंद भी कंपनी से जुड़े हुए हैं। सभी ने मिलकर उससे कहा कि कंपनी एफडी, आरडी, एमआईएस व डेली डिपोजिट की योजनाएं चलाती है। कंपनी में पैसा लगाने पर पांच साल में रकम दोगुनी हो जाती है। इस तरह से कंपनी ने निवेशकों के करीब एक करोड़ जमा करा लिए।

ख्भ् करोड़ जमा का दिखाया फर्जी लेटर

निवेशकों को भरोसा हो जाए इसके लिए उन्हें बहेड़ी में नैनीताल रोड पर कंपनी की जमीन के बैनामे दिखाए। इसके अलावा उन्हें एक फर्जी लेटर भी दिखाया जिसमें लिखा था कि कंपनी के ख्भ् करोड़ रुपये सरकार के पास जमा हैं। इस तरह से प्रेमपाल ने अपने, परिवार वालों, रिश्तेदारों और दोस्तों के करीब भ्0 लाख रुपये कंपनी में जमा करा दिए। जब पांच साल बाद रुपये वापस करने का टाइम आया तो पता चला कि कंपनी के सभी अधिकारी आफिस बंद कर चले गए हैं। यही नहीं बहेड़ी की जमीन क्क् नवंबर को भी बेचकर भाग गए। जब रुपये मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। यही नहीं फोन करने पर बताया कि उन्होंने निवेशकों के फ्भ् लाख रुपये ब्रांच मैनेजर सोमपाल व उसके साथियों को दे दिए हैं।