भाई ने राष्ट्रीय महिला आयोग और यूपी महिला आयोग को लिखा पत्र
एफआईआर के साथ अनुपम के लिखे लेटर की भी लगायी कापी
BAREILLY: अनुपम को न्याय दिलाने के लिए भाई मनोज ने राष्ट्रीय महिला आयोग और यूपी महिला से न्याया की गुहार लगायी है। आयोग को कंप्लेन में एफआईआर की कापी और अनुपम का लिखा हुआ लेटर भी अटैच किया है। मनोज का कहना है कि वह बहन को न्याय दिलाने तक हर संभव लड़ाई लड़ेंगे। यही नहीं वह उनके बच्चों को भी अधिकार दिलाकर रहेंगे।
आरोपियों की लोकेशन हुई ट्रेस
अनुपम की तीन दिन पहले जलाकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने अनुपम के पति रविंद्र, सास और एक लड़की पर हत्या की एफआईआर दर्ज करायी थी। तीन दिन बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। एसएचओ मोहम्मद कासिम ने बताया कि आरोपी रविंद्र और अनुराधा फरार चल रहे हैं। दोनों की लोकेशन ट्रेस हो गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
कहां जाएंगे बच्चे
भाई मनोज का कहना है कि बहन को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने महिला आयोग से गुहार लगायी है। वह अनुपम के बच्चों को भी पूरा अधिकार दिलाकर रहेंगे। इसके लिए उन्हें चाहें जो भी लड़ाई लड़नी पड़े। चाहें जिस आफिस में जाना पड़े। उनका कहना है कि जब रविंद्र झूठ बोलकर उनकी बहन से शादी कर सकता है तो वह और भी किसी लड़की से शादी कर सकता है। ऐसे में बच्चों की देखरेख काफी मुश्किल हो जाएगी।