- साइबर सेल ने बढ़ाई निगरानी, खुद का भी ओपन किया फेसबुक अकाउंट

BAREILLY : शहर की शांति में खलल डालने की मंशा रखने वालों के लिए सोशल साइट धीरे-धीरे एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल होने लगी है। हाल के दिनों की घटनाओं पर नजर डालें तो वेस्ट यूपी ने इसकी वजह से सबसे अधिक पीड़ी झेली है। वेडनसडे नाइट को बारादारी के मीरा की पैठ में हुआ बवाल भी सोशल शरारत की ही देन है।

सोशल साइट पर अनसोशल एलीमेंट एक्टिव

साइट तो सोशल ही है, लेकिन अनसोशल लोगों ने इसे नफरत फैलाने का टूल बना लिया है। इसमें स्मार्टफोन भी शामिल है। स्मार्ट फोन के जरिए सोशल साइट जैसे फेसबुक, टिवटर व वॉट्सएप का यूज करते हैं। फेसबुक में एक मैसेज, फोटो या वीडियो शेयर या लाइक करने पर वह कई लोगों के पास अपने आप पहुंच जाता है। कुछ लोग प्लान के तहत ऐसा करते हैं और बाकायदा ग्रुप भी बना रखे हैं। कुछ लोग अनजाने में ऐसा कर जाते हैं।

बरेली का इतिहास पुराना

बरेली में फेसबुक पर एक समुदाय विशेष के धर्म से जुड़ी टिप्पणी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। हाल ही में नेताओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी का एक मामला सामने आया था। पुलिस ने उसका फेसबुक अकाउंट बंद कर एफआईआर दर्ज कर ली। पर कार्रवाई के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

रहें अलर्ट, 9454401034 पर दें सूचना

ऐसे मामलों को पुलिस गंभीरता से ले रही है। एसपी क्राइम ने बारादरी की घटना के बाद थर्सडे को अपना फेसबुक अकाउंट Spcrime BAREILLY या साइबर सेल बरेली ओपन किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो धार्मिक भावनाओं से जुड़े किसी भी मैसेज, फोटो व वीडियो को पोस्ट ना करें, ना ही शेयर करें और ना ही कोई कमेंट व लाइक करें। अगर उन्हें इसके बारे में पता भी चलता है तो उनके अकाउंट पर मैसेज भेज सकते हैं या फिर उनके मोबाइल नंबर 9ब्भ्ब्ब्0क्0फ्ब् पर वॉट्सएप या मैसेज कर भी शिकायत कर सकते हैं। फोन व मैसेज के जरिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों को भी चिन्हित कर उनके नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं।

फेसबुक से मांगी जा रही डिटेल

एसपी क्राइम ने बताया कि फेसबुक व वॉट्सएप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले, फोटो व वीडियो पर साइबर सेल नजर बनाए है। उनके ओरजिनेटर के बारे में पता लगाने के लिए फेसबुक और गूगल को लिख रहे हैं। इसकी भी स्टडी की जा रही है कि किसी ने पर्सनल ऐसा किया है या फिर ग्रुप के माध्यम से। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उनका कहना है कि ज्यादातर यूथ ही फोटो व वीडियो शेयर कर रहे हैं।

एक नजर इधर भी

-बारादरी में फेसबुक पर धर्मगुरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर बवाल शुरू हुआ

- क्भ् दिनों पहले सीओ सिटी फ‌र्स्ट से भी लोगों ने धर्मगुरु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत की गई थी। तब पुलिस ने अकाउंट क्लोज कर दिया।

-ख्0क्ख् के दंगों के दौरान भी किला में मैसेज के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला सामने आया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

- ख्0क्ख् में सितंबर में ही बहेड़ी में फेसबुक पर बीटेक स्टूडेंट के द्वारा धर्म से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बवाल हुआ था।

-ख्0क्फ् में कोतवाली में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने पर जमकर हंगामा हुआ था। कोतवाली में इसी तरह का एक और मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें एक शू कंपनी पर भी केस हुआ था।

-ख्0क्फ् में कोतवाली में ही यू-टयूब पर आप नेता और कवि कुमार विश्वास के खिलाफ एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ था, जिसमें कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर भी हुई।

ऐसे लोगों को सजा का प्रावधान

सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों की अब खैर नहीं। एसपी क्राइम को साइबर सेल के माध्यम से ऐसे लोगों पर निगरानी रख उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लोग इस तरह के मैसेज व वीडियो शेयर व लाइक ना करें।

जे रविंद्र गौड़, एसएसपी बरेली