सिर्फ नाम का सेल

एंटी ऑब्सीन सेल के बारे में शायद ही बरेली की गल्र्स व लेडीज को पता हो। हेल्प लाइन नम्बर को लेकर प्रचार-प्रसार सही तरीके से नहीं किया गया। मालूम हो कि एंटी ऑब्सीन सेल में शिकायत के लिए लोग 9454417441 नम्बर पर कॉल कर सकते हैं। आलम यह है कि एक माह में सिर्फ पांच कंप्लेन ही दर्ज की गई हैं, जिनका निस्तारण भी नहीं हो सका है। दोषी खुलेआम घूम रहे हैं।

17 अक्टूबर को बनी सेल

जानकारी के अनुसार एंटी ऑब्सीन सेल की शुरुआत 17 अक्टूबर को हुई। इसका ऑफिस क्राइम ब्रांच के ऑफिस के एक रूम में बनाया गया। सेल की इंचार्ज एसआई सुनीता मिश्रा को बनाया गया। इसके अलावा प्रेजेंट में सेल में दो लेडी व एक मेल कांस्टेबल का स्टाफ है। सेल के रूम में न तो कोई कंप्यूटर है और न ही कोई लैंड लाइन फोन है। ऑफिस के बाहर किसी प्रकार का बोर्ड भी नहीं लगा हुआ है।

चेंज हो सकता है नंबर

अभी जो नंबर इंचार्ज को दिया गया है, वो डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रिकॉर्ड ब्यूरो  का है। ये नंबर कभी भी चेंज हो सकता है। बरेली पुलिस द्वारा सेल की शुरुआत तो कर दी गई लेकिन इसका कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। न ही नंबर के बारे में किसी को ढंग से बताया गया। एंटी ऑब्सीन सेल की इंचार्ज सुनीता मिश्रा का कहना है कि सेल में कंप्लेन आ रही हैं लेकिन  ज्यादातर लोग रिटेन में कंप्लेन करने को तैयार नहीं होते। अभी तक पांच कंप्लेन रिटेन में आ चुकी हैं। इनमें से तीन कंप्लेन पहले आयी थीं, जिनके नंबर सर्विलांस सेल में दिए गए थे। कॉल डिटेल मिल गई हैं। आईडी निकाली जा रही हैं। जल्द ही उनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मैसेज से भी शिकायत

सुनीता मिश्रा ने बताया कि कई गल्र्स व लेडीज फोन करके बताती हैं कि कोई उन्हें अश्लील मैसेज व कॉल करके परेशान कर रहा है लेकिन जब उनसे कंप्लेन करने की बात कही जाती है तो वो इंकार कर देती हैं। उनका कहना है कि अगर कोई महिला मैसेज टाइप करके भी अपनी कंप्लेन भेजेगी तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। कुछ दिन पहले एक कंप्लेन आयी है, जिसमें दस अलग-अलग नंबरों से कॉल करके परेशान करने की शिकायत है। इन सभी नंबरों की जांच के लिए सर्विलांस सेल में भेजा जा रहा है। कंप्लेन करने वाली महिलाएं अपने एरिया के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा सकती हैं।

एंटी ऑब्सीन सेल जिले में खुली है। ये सेल वूमेन हेल्पलाइन तथा सर्विलांस की मदद से काम करती है। सेल में कंप्लेन मिलने के बाद कार्रवाई की जाती है। गल्र्स व लेडीज को अश्लील एसएमएस व कॉल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

-सत्येंद्र वीर सिंह, एसएसपी बरेली

मुझे सिटी में एंटी ऑब्सीन सेल होने की कोई जानकारी नहीं है। ऐसी प्रॉब्लम्स तो कई बार फेस करनी पड़ती हैं पर उनकी शिकायत कहां करें। यह समझ नहीं आता।

-अंशिका दीक्षित, स्टूडेंट

अगर सिटी में एंटी ऑब्सीन सेल है तो यह एक अच्छी बात है। पर इसके  लिए जरूरी है कि यह सेल जिनके लिए बनी है, पहले उन्हें इसके  लिए अवेयर किया जाए।

-अमिता सिंह, स्टूडेंट

आपने बताया तो पता लगा कि सिटी में  एंटी ऑब्सीन सेल भी है। अब मैं इसके बारे में अपनी फ्रेंड्स से भी शेयर करूंगी। इसकी जानकारी सभी गल्र्स को होनी चाहिए।

-सोनल, स्टूडेंट

ऐसी कोई भी सेल तब तक अर्थहीन है जब तक उसके बारे गल्र्स को पता ही न हो। इस सेल का हेल्पलाइन नंबर तो सार्वजनिक स्थानों पर भी लिखा जाना चाहिए।

-सारिका परवीन, स्टूडेंट

Report by: Anil Kumar