बरेली (ब्यूरो)। एंटी करप्शन की टीम ने बदायूं जिले के इस्लामनगर थाने में महिला इंस्पेक्टर क्राइम को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने रंगदारी और आईटी एक्ट के मामले में एफआर लगाने के एवज में रुपए मांगे थे। आरोपी महिला के खिलाफ बिनावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नहीं हुई गिरफ्तार
बदायंू के उघैती थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने रूदायन के रहने वाले एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। महिला न्याय के लिए भटक रही थी। पीडि़ता ने इस मामलें में पुलिस पर मिली भगत होने का आरोप भी लगाया था।
एफआर के लिए मांगे थे रुपए
महिला ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी न होने के दौरान ही उस पर रंगदारी मांगने और आईटी एक्ट का के मामले में इस्लामनगर थाने में ही एफआईआर दर्ज कर ली गई। जिसकी विवेचना थाने में तैनात महिला क्राइम इंस्पेक्टर सिमरजीत कौर कर रहीं थी। इस मामले में महिला इंस्पेक्टर एफआर लगाने के लिए आरोपित महिला से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहीं थी। चर्चा यह भी है कि इससे पहले भी महिला इंस्पेक्टर कई हजार रुपए ले चुकी थी।
रंगे हाथों पकड़ा
एफआर लगाने के लिए पैसे लेने के बाद भी महिला इंस्पेक्टर सिमरजीत कौर 50 हजार की डिमांड कर रही थीं। इसकी को लेकर महिला ने एंटी करप्शन ब्यूरों में शिकायत की थी। इसके ट्यूजडे की दोपहर महिला इस्लामनगर थाने पहुंची। जहां उसने महिला इंस्पेक्टर को रुपए दिए। इसी बीच पहले से मौजूद एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन टीक करी कार्रवाई से हडक़ंप मच गया। इसके बाद टीम महिला इंस्पेक्टर को अपने साथ बिनावर थाने ले गई।
निठारी कांड में हुई थी कार्रवाई
बता दें कि इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर नोएडा के निठारी कांड में बर्खास्त हुई थी। कई साल बाद वह कोर्ट के आदेश पर बहाल हुई थीं। बदायूं में तैनाती से पूर्व वह बरेली में तैनात थीं। चुनाव से पहले उन्हे बदायूं ट्रंासफर किया गया था। इसके बाद से ही वह इस्लामनगर थाने में इंस्पेक्टर क्राइम का कार्यभार संभाल रहीं थीं।
कर सकते हैं शिकायत
अगर कहीं भी आपसे रिश्वत मांगी जा रही है, तो आप भी शिकायत कर करते है। इसके लिए एंटी करप्शन ने दो नंबर जारी किए है। जिस पर पूरे मंडल का कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन के नंबर 9454405475 और भ्रष्टाचार निवारण बरेली प्रभारी निरीक्षक के नंबर 9454401653 पर संपर्क कर सकते है।
महिला इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। एफआर लगाने के लिए रिश्वत ली गई थी। एफआईआर दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- यशपाल सिंह, उपाधीक्षक एंटी करप्शन