वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों और थाना पुलिस की लापरवाही पर एसएसपी खफा
BAREILLY: सिटी में एक तरफ वाहन चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं दूसरी तरफ चोरी के बाद एफआईआर लिखाने जाने वालों के साथ पुलिस ठीक बिहेव नहीं करती। यही नहीं पुलिसकर्मी कप्तान के आदेश को भी ठेंगा दिखा देते हैं। वेडनसडे बाइक चोरी के मामले में आदेश के बाद भी चेकिंग ना करने पर एसएसपी खासा नाराज दिखे। उन्होंने एसपी सिटी से सभी पार्किंग में चेकिंग कराने और थाना वाइज वाहन चोरी का रिकॉर्ड मांग लिया। साथ ही एसपी क्राइम को अलग से एंटी ऑटो थेफ्ट टीम का गठन कर गैंग्स को वर्कआउट करने का निर्देश दिया।
वेडनसडे को हुई थी चोरी
आशीष गुप्ता की बड़ा बाजार में प्रिंटिंग प्रेस की शॉप है। उन्होंने वेडनसडे शाम अपनी बाइक दुकान के आगे खड़ी की थी। कुछ देर बाद अचानक बाइक वहां से गायब हो गई। मामले की शिकायत थाना में की गई तो इंस्पेक्टर ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। बाद में उन्होंने एसएसपी को मैसेज के थ्रू जानकारी दी। एसएसपी ने कंट्रोल रूम के जरिए सभी थाना व चौकी पुलिस को चेकिंग करने के निर्देश दिए लेकिन पुलिस ने इसे भी अनदेखा कर दिया और चेकिंग नहीं की।