बरेली(ब्यूरो)। आईएमए के वार्षिकोत्सव में संडे को पदाधिकारी और सदस्यों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट डॉ। शरद अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ। विमल भारद्वाज, सचिव डॉ। एमडी छाबडिय़ा, कल्चरल कमेटी की चेयरमैन डॉ। लतिका अग्रवाल, डॉ। मनोज हिरानी, डॉ। भारती सरन, डॉ। रवीश अग्रवाल, डॉ। आशु हिरानी, डॉ। आरके सिंह, ने दीप जलाकर किया। कोरोना वारियर्स को याद किया गया और उनको नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की गई। साथ ही श्री गणेश की वंदना भी की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।
पर्फोंमेंस ने बाधां समां
आईएमए के सदस्यों ने अपनी कला को नृत्य, गायन, कव्वाली, अभिनय से सभी को मुग्ध कर दिया। बांसुरी वादन ने सभी को विभोर कर दिया। उसके बाद सेनेरिटा, कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे गीतों पर आईएमए के डाक्टर व उनके परिजनों ने अपना नृत्य कौशल दिखाया। डॉ। अनूप आर्या ने पत्नी के साथ तुमसे मिले दिल में उठा गीत पर जबर्दस्त डांस किया और रवीश अग्रवाल के साथ ने सबका दिल जीत लिया। घूंघरू टूट गए गीत पर डांस शुरू हुआ तो दर्शक भी खड़े होकर झूमने लगे।
यह प्रस्तुति रहीं सबसे खास.
वैसे तो कार्यक्रमोंकी कई प्रस्तुतियों ने समां बंाधा, लेकिन डॉक्टर ग्रुप की ओर से पेश की हाल क्या है डॉक्टरों का न पूछो सनम ने सभी का ध्यान आकर्षित किया इस कव्वाली ने खूब तालियां बटोरी। नारी शक्ति के सात रूपों का भी नृत्य के जरिये प्रस्तुतिकरण हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आईजी जोन रमित शर्मा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, महापौर डॉ। उमेश गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल, प्रति उप कुलाधिपति डॉ। किरण अग्रवाल, डॉ। सुदीप सरन, डॉ। अतुल अग्रवाल, डॉ। विनोद पागरानी, डॉ। प्रमेंद्र माहेश्वरी, डॉ। वागीश वैश्य, डॉ। एसके गर्ग समेत अन्य लोग मौजूद रहे।