टैक्टर ने मारी टक्कर

नवाबगंज निवासी चांद और सोनम की 22 मार्च को शादी होनी थी। दोनों का घर कुछ कदम की दूरी पर है। शादी की तैयारियों मे मशगूल चांद रिठौरा के बाजार से परचेजिंग करके बाइक से लौट रहा था। शाम तकरीबन 6 बजे रिठौरा और लबेड़ा के बीच में चांद की बाइक को टैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चांद की मौके पर मौत हो गई। लोकल रेजिडेंट्स ने चांद की मौत की खबर चांद के पिता रईस को दी।

 

खुद को लगाई आग

सूचना पर चांद और सोनम का परिवार घटना स्थल पर चला गया और सोनम घर में अकेली रह गई। वह इस घटना का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और कमरे में बंद कर आग लगा ली। पड़ोसियों ने धुंआ उठते देखकर कमरे का दरवाजा तोड़ा। तब तक सोनम बुरी तरह जल चुकी थी। सोनम को नाजुक हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

और खुशियों को लग गई किसी की नजर

चांद के साथ उसके बड़े भाई की भी शादी 21 मार्च को होनी थी। चांद की शादी ठीक एक दिन बाद तय की गई थी। इस शादी को लेकर दोनों घरों में खुशी का माहौल था। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था। जवान बेटे की

मौत का सदमा रईस को इस कदर पहुंचा कि वह सुध-बुध खो बैठे हैं। एक साथ दोनों घर वाले एक दूसरे का संभाल रहे हैं। मगर घटना का दर्द उनकी आंखों से बयां हो रहा है।