बरेली (ब्यूरो)। गजब! शहर में वर्तमान समय में करीब सवा लाख वाहन बिना रजिस्ट्रेशन सडक़ों पर फर्राटा भर रहे हैं। वन टाइम टैक्स पेमेंट के साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन 15 वर्षों के लिए होता है। जिले में इस समय करीब सवा लाख ऐसे वाहन चल रहे हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। अवैध ढंग से चल इन वाहनों को पकडऩे वाला कोई नहीं है। अब परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को पकडऩे के लिए अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है।
दस गुना बढ़ी री-रजिस्ट्रेशन की फीस
एआरटीओ ने बताया कि कुछ समय वाहनों के री-रजिस्ट्रेशन की फीस करीब दस गुना बढ़ गई है। पहले कार की री-रजिस्ट्रेशन फीस करीब 1000 रुपए थी, जो अब बढक़र 7500 रुपए हो गई है। वहीं बाइक की री-रजिस्ट्रेशन फीस 550 रुपए थी, जो अब बढक़र 5000 हजार हो गई है। ऐसे में वाहन चालक 15 वर्ष के बाद वाहनों का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने से कतरा रहे हैं।
फीस बढऩे पर कम हो गए री-रजिस्ट्रेशन
पहले आरटीओ ऑफिस में प्रतिमाह करीब 500 वाहनों के री-रजिस्ट्रेशन होते थे। लेकिन जब से री-रजिस्ट्रेशन की दस गुना बढ़ी है, तब से 15 वर्ष पुराने वाहनों के री-रजिस्ट्रेशन में कमी आई है। अब प्रतिमाह करीब 200-250 वाहनों के ही री-रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। ऐसे में विभाग
फिटनेस फीस भी बढ़ी
पिछले कुछ समय से अब बड़े वाहनों की फिटनेस फीस भी बढ़ गई है। जिसके चलते बड़े वाहन स्वामी भी री-रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं। काफी संख्या में ऐसे बड़े वाहन भी सडक़ों पर दौड़ रहे हैं, जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी हैं। ऐसे वाहनों की धरपकड़ के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही ऐसे वाहनों को चिह्नित कर फाइन वसूला जाएगा।
बिना रजिस्ट्रेशन चलने वाले वाहन अवैध
एआरटीओ मनोज कुमार ने बताया कि सामान्य तौर पर किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन 15 वर्षों के लिए होता है। यदि यह अवधि पूरी हो चुकी है, तो वाहन अवैध रूप से सडक़ पर चल रहा है। उसका फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इसके लिए आरटीओ ऑफिस में आवेदन के साथ जितने वर्षों से रजिस्ट्रेशन फेल है, उतनी अवधि का फाइन और अगले पांच वर्षों के लिए रोड टैक्स जमा करना है।
फैक्ट एंड फिगर
7500 रुपए री-रजिस्ट्रेशन फीस हुई कार की बढक़र
5000 रुपए री-रजिस्ट्रेशन फीस हुई बाइक की बढक़र
550 रुपए री-रजिस्ट्रेशन फीस थी पहले बाइक की
1000 रुपए री-रजिस्ट्रेशन फीस थी पहले कार की
50 वर्ष के बाद वाहन हो जाते हैं कंडम
वर्जन
शहर में सवा लाख से ज्यादा वाहन बिना रजिस्ट्रेशन सडक़ों पर चल रहे हैं। जो अवैध हैं। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
मनोज कुमार, एआरटीओ प्रशासन