बरेली(ब्यूरो)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के प्रांगण मेें बने अमर योद्धा स्मारक का लोकार्पण डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने की। डीएम ने 19 अमर योद्धाओं के आश्रितों को भी सम्मानित किया। उन्होंने सैनिक के जीवन में होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया व सैनिकों के हर काम के लिए आश्वासन भी दिया। स्मारक के कारण जिले के समस्त लोग अपने जिले के वीर सैनिकों के बारे में जान सकेगें। उन्होंने कहा कि हम लोग आज अगर सुरक्षित है तो वह सेना एवं सेना के शूरवीरों के कारण ही संभव है।
44 शूरवीरों के नाम हैैं अंकित
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राघवेन्द्र सिंह राघव ने कहा कि अमर योद्धा स्मारक पर 44 शूरवीरों के नाम स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किए गए हैं। इसमें 1962 भारत-चीन युद्ध, 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध, 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध ऑपरेशन पवन श्रीलंका, ऑपरेशन विजय, कारगिल युद्ध, आतंकवाद से एंव विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शूरमाओं के नाम अंकित है। इस अवसर पर 21 बटालियन एनसीसी कैडेटस ने स्मारक पर वीरों को सलामी दी, अमर योद्वा स्मारक के निर्माण में निदेशक सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास लखनऊ के निदेशक ब्रिगेडियर रवि का विशेष योगदान रहा। इस दौरान वरिष्ठ सहायक रवि कुमार मिश्रा, सहायक प्रभा, सहायक पंकज, लियाकत, जगदीश, जीत सिंह, सतीश कुमार।