बरेली (ब्यूरो)। वायुसेना के रनवे की मरम्मत के चलते एयरपोर्ट पर आने वाली सभी फ्लाइट अचानक रद कर दी गईं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। अगले दो दिन और सभी फ्लाइटें बाधित रहेंगी। उसके बाद ही फ्लाइट शुरू करने की अनुमति एयरलाइंस कंपनियों को दी जाएगी।
स्टेशन इंचार्ज ने दी जानकारी
बरेली एयरपोर्ट का रनवे अलग नहीं है। यहां आने वाले व जाने वाले सभी विमान वायुसेना के रनवे का ही इस्तेमाल करते हैं। वहां रनवे में मरम्मत का काम होना है। इस कारण वायुसेना की ओर से मंगलवार देर रात नोटिस जारी कर दिया गया था। पांच मई तक रनवे की मरम्मत होने की जानकारी दी गई थी। रनवे की मरम्मत के होने के कारण बुधवार सुबह बरेली एयरपोर्ट आने वाली सभी फ्लाइटें रद कर दी गईं। अचानक उड़ानें रद होने की सूचना तमाम यात्रियों तक नहीं पहुंच पाई। इस कारण यात्री फ्लाइट के शेड्यूल के हिसाब से एयरपोर्ट पहुंच गए। फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी पर यात्रियों ने हंगामा भी किया। सूचना नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। यात्रियों को वापस लौटना पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन इंचार्ज पंकज झा के अनुसार सभी यात्रियों को उनके मोबाइल नंबर पर फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दे दी थी। जिनके फोन नंबर नहीं मिले उन्हें जानकारी नहीं हो पाई। एयरपोर्ट अथारिटी के डायरेक्टर अवधेश अग्रवाल ने बताया कि वायुसेना के रनवे की मरम्मत हो रही है, जिस कारण तीन से पांच मई तक फ्लाइट््स कैंसिल रहेंगी।