- एडीजी ने पुलिस कप्तानों को जारी किये ढाबों व होटलों में चे¨कग के निर्देश
- फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मियों का हर हाल में सत्यापन पूरा कराने के निर्देश
बरेली : मीट फैक्ट्री में बांग्लादेशियो के मिलने के बाद 15 अगस्त को लेकर जोन में विशेष सतर्कता के निर्देश जारी किये गए हैं। एडीजी अविनाश चंद्र ने इस जोन के सभी कप्तानों को ढाबों व होटलों में विशेष रूप से चे¨कग के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मियों का हर हाल में सत्यापन पूरा कराए जाने के निर्देश दिये हैं। कार्य के लिए पुलिस कप्तानों को उन्होंने थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी तय की है।
थाना प्रभारियो की जवाबदेही तय
सोमवार को लखनऊ के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने रहबर मीट फैक्ट्री से दो बांग्लादेशी अब्दुल शकूर व आले मियां को गिरफ्तार किया था। दोनों फैक्ट्री में करीब दो महीने से काम कर रहे थे। बरेली के दो ठेकेदारों के जरिए ही दोनों को शहर में ठिकाना मिला। इससे पहले दोनों अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में काम करते थे। इसी के बाद आशंका बढ़ गई कि बांग्लादेशी घुसपैठ कराने वाले कुछ और लोग आरोपितों के संपर्क हो सकते हैं। बरेली के दोनों ठेकेदारों के चार भाई भी मीट फैक्ट्रियों में मजदूर भेजते हैं। ऐसे में एटीएस की कार्रवाई और 15 अगस्त नजदीक होने के चलते एडीजी ने यह निर्देश जारी किये हैं। पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों का हर हाल में सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। घरों, होटल और ढाबों में काम करने वाले गैर प्रांत के लोगों का भी जरूर सत्यापन हो। यह भी कहा कि यदि गैर प्रांत का कोई व्यक्ति यदि किसी के वहां काम कर रहा है तो उसके सत्यापन की जिम्मेदारी उसकी भी है। यदि पुलिस की कार्रवाई में वह संदिग्ध निकलता है तो संबंधित भी कार्रवाई का भागीदार होगा।
15 अगस्त को लेकर विशेष सतर्कता के निर्देश हैं। ढाबों, होटल व फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मियों के सत्यापन के साथ चे¨कग के भी निर्देश दिये गए हैं।
- अविनाश चंद्र, एडीजी