शरारती तत्वों के बहकावे में न आएं

आजम खां ने बरेली के लोगों से अपील की है कि वे शरारती तत्वों के बहकावे में न आएं और आपसी भाईचारे की भावना को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की तरक्की तभी मुमकिन है जब हम सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर काम करें। बरेली में शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है और इस सौहार्द को बिगाडऩे वाले लोगों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बरेली के लोगों से अपील की है कि वे अमन चैन बनाए रखें और इस परीक्षा की घड़ी में अपना धैर्य न खोएं।

फर्जी पास वाले पकड़े गए

कफ्र्यू के दौरान जहां पुलिस सख्ती बरत रही थी, वहीं कुछ लोग कफ्र्यू के उल्लघंन का हर तरीका अपना रहे थे। कुछ लोगों ने फर्जी पास बनवा लिए और शहर में घूम रहे थे लेकिन उनकी ये जुगत कामयाब नहीं हुई। पुलिस की सख्ती की वजह से फर्जी पास बनाने वाले पकड़ लिए गए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। फर्जी पास लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई व कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने पर आईजी देवेंद्र चौहान ने शहर में तैनात पुलिस कर्मियों व अद्र्धसैनिक बलों की हौसला अफजाई की।

अलग जगह अलग मिजाज

दंगे और कफ्र्यू की वजह से

टल गईं तमाम परीक्षाएं

सिटी में फैले तनाव और कफ्र्यू लागू होने की वजह से कई एग्जाम्स को पोस्टपोन कर दिया गया है। इन एग्जाम्स की नई डेट भी डिक्लेयर नहीं की गई हैं। इन्हें अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। माहौल शांत और कफ्र्यू समाप्त होने के बाद स्टूडेंट्स अपने संस्थान के डिपार्टमेंट से इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।

ये exam टले

राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के जो एग्जाम बीसीबी सेंटर होने वाले थे, उन्हें अगले आदेशों तक पोस्टपोन कर दिया गया है। नई डेट के लिए स्टूडेंट्स इलाहाबाद स्थित यूनिवर्सिटी से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। वहीं रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में बीएड डिपार्टमेंट के 27 और 28 जुलाई को      होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम्स को भी टाल दिया गया है। वहीं बीए वोकेशनल, कम्प्यूटिंग और बीएड स्पेशल एजुकेशन के थ्योरी एग्जाम भी पोस्टपोन कर दिए गए हैं। ये एग्जाम 23 जुलाई को होने वाले थे, जो अब 4 अगस्त को होंगे। 26, 27, 28 और 30 जुलाई को होने वाले बीडीएस और एमबीबीएस के एग्जाम्स स्थगित हो गए हैं। इनकी नई डेट बाद में डिक्लेयर की जाएगी।

RU की counseilling भी स्थगित

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने एलएलबी और एमएससी की काउंसलिंग डेट्स में बदलाव किया है। एमएससी की काउंसलिंग 16 जुलाई से कंडक्ट हो रही थी। 23, 24 और 25 जुलाई की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है। अब यह काउंसलिंग 31 जुलाई और 1 और 4 अगस्त को होगी। काउंसलिंग की सीरिज, मेरिट रैंक और समय वही रहेगा। 31 जुलाई व 1 अगस्त को मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स, 4 अगस्त को इनवायरमेंटल और इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री की काउंसलिंग होगी।

LLB का schedule change

आरयू ने एलएलबी काउंसलिंग के पूरे शेड्यूल को ही चेंज कर दिया है। 27 जुलाई से 30 जुलाई तक काउंसलिंग होनी थी, जिसे शहर के हालात देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। अब काउंसलिंग 5 से 8 अगस्त तक कराई जाएगी। काउंसलिंग मल्टीपरपज हॉल में सुबह 10:30 बजे से स्टार्ट होगी।

LLB         Counselling

Date        Open merit rank

5 अगस्त    1 से 200 तक

6 अगस्त    201 से 400 तक

7 अगस्त    401 से 600 तक

8 अगस्त    601 से 800 तक