- चांदी की कम होती कीमतों की वजह से गोल्ड के साथ ही बढ़ रहा चांदी का कारोबार
BAREILLY:
अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड के साथ ही सिल्वर की चमक भी लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए बेताब है। क्योंकि इस बार के शुभ मूहूर्त पर कस्टमर्स ने परचेजिंग की पूरी तैयारी कर रखी है। तो दूसरी ओर ज्वैलर्स भी कस्टमर्स के मूड को भांपकर लेटेस्ट कलेक्शंस को मंगा लिए हैं। उनके मुताबिक सिल्वर में सिल्वर की फैंसी ज्वैलरी को लोग अक्षय तृतीया पर परचेज करने के लिए बुक करा रहे हैं।
सिल्वर का भी रहेगा क्रेज
आमतौर पर अक्षय तृतीया पर गोल्ड की परचेजिंग का क्रेज ही रहता है। लेकिन इस बार ट्रेंड कुछ बदला हुआ सा नजर आ रहा है। गोल्ड की डिमांड तो है ही इसके साथ ही सिल्वर की भारी ज्वैलरी भी शुभ दिन परचेज करने के लिए बुक की जा रही है। उम्मीद के अनुसार अक्षय तृतीया पर अगर म्0 प्रतिशत गोल्ड तो ब्0 परसेंट सिल्वर की भी बिक्री होना तय है।
गोल्ड के अकॉर्डिग डिजायंस
चांदी में डिजायंस भी बेशुमार मिले तो परचेजिंग किए बिना कस्टमर्स वापस नहीं जा सकते हैं। इसीलिए ज्वैलर्स ने इस बार खास बॉम्बे की खास सिल्वर की फैंसी ज्वैलरी की रेंज मंगा कर रखी है। इसके अलावा मथुरा, दिल्ली, आगरा, कलकतिया और राजस्थानी डिजायंस भी ज्वैलर्स के पास अवेलेबल हैं।
कैसे परखें प्योर सिल्वर
कच्ची चांदी को परखने का सबसे बेहतर जरिया तेजाब होता है। जिसमें डुबोकर रखने के कुछ ही देर बाद कच्ची चांदी घुल जाती है। जबकि असली चांदी की चमक वैसी ही बरकरार रहती है।