-सिटी में पहुंची एंकर आकांक्षा पोपली ने आई ने1स्ट से शेयर किए लाइफ से जुड़े अनछुए पहलु

BAREILLY: स्पलिट्सविला सीजन 5 और कई डीजे सांग्स पर धूम मचाने वाली आकांक्षा पोपली पिछले दिनों शहर में मौजूद रहीं। सिटी में ऑर्गनाइज रंगारंग कार्यक्रम में एंकरिंग का जलवा बिखेरने पहुंची आकांक्षा ने लाइफ से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को आई नेक्स्ट के साथ शेयर किए। बिना किसी ग्लैमरस बैकग्राउंड के खुद के दम पर हरकदम कामयाबी की सीढि़यां चढ़ने वाली डीजे आकांक्षा का मानना है कि लाइफ इज नॉट ए कंप्रोमाइज। आपको प्रूव करना पड़ेगा अपने को अपने हुनर के जरिए सक्सेस का यही फंडा है।

रियलिटी शोज करते थे अटै्रक्ट

हरिद्वार में हरि की पौड़ी के बालापुर निवासी मध्यम वर्गीय परिवार से जुड़ी होने के बावजूद आकांक्षा ने अपना रास्ता खुद से चुनने का फैसला बचपन में ही कर लिया था। उन्होंने बताया कि कई चैनल्स पर दिखाए जाने वाले रियलिटी शोज काफी अट्रैक्ट करते थे। फैमिली मेंबर्स भी रियलिटी शो में पार्टीसिपेट करने के लिए कहते थे। ऐसे में एक दिन एमटीवी के प्रोग्राम स्पलिट्सविला का ऑनलाइन फार्म भरा। जिसके लिए एक दिन उन्हें कॉल आई और इंटरव्यू में उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया। जिसकी न्यूज फैमिली को दी तो उन्होंने मोहल्ले भर को मिठाई बांटी।

एजुकेश्ान मस्ट है

बिना ज्ञान के कामयाबी अधूरी है। ऐसा मानने वाली आकंाक्षा ने प्रोग्राम के दौरान भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। शो में काम करने के दौरान कॉलेज अटेंड करने पर फ्रेंड्स ने उन्हें 'स्पलिट्सविला' कहकर पुकारते थे। प्रोग्राम विनर बनने के और ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन पेरेंटस अभी भी उन्हें एमए व अन्य कोई भी कोर्स करने की सलाह देते हैं। जबकि उनका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है। क्योंकि बॉलीवुड की तीन मूवीज के लिए कॉल्स आ रही है। डीजे परफार्म करने के साथ ही वह मॉडलिंग भी कर रही हैं।

बरेली काफी तंग सिटी है

सिटी के बारे में अपना व्यूज देते हुए बताया कि बरेली काफी तंग है। यह एक ऐसा शहर है जहां हाईवे के तुरंत बाद गलियां हैं। उसमें भी तमाम दुकानें और भीड़ की वजह से जाम की प्रॉब्ल्म है। इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहद कमी है। एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि शो में जाते वक्त कोहाड़ापीर की करीब 1 किमी की दूरी तय करने में उन्हें आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया।