BAREILLY: त्रिशूल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए चिन्हित जमीन कम पड़ गई है। लंबी जद्दोजहद के बाद हुए सर्वे में ये बात सामने आई है। रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए डिस्ट्रिक्ट प्रशासन को पत्र लिखा है। हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अधिग्रहण के लिए शासन से भ्8 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेजा गया था। वर्ष ख्00म् से ख्0क्ख् तक मामला विचाराधीन रहा। ख्008 में तत्कालीन डीएम ने जमीन को लेकर अनापत्ति लगाकर भेजी थी। साल ख्0क्ख् में फिर से प्रशासन के द्वारा आपत्ति लगाकर भेजी गई। दो साल में कई बार एसडीएम व भूमि अध्याप्ति अधिकारी को मीटिंग के लिए लेटर भेजे गए। एक बार फिर दिसंबर ख्0क्फ् में बातचीत कर सर्वे का निर्णय लिया गया। ख्ख् जनवरी को सर्वे किया गया जिसमें पाया गया कि सिर्फ ब्भ् एकड़ जमीन ही मौके पर है।