लखनऊ से वापस आते ही डीएम ने कमेटी के साथ फिक्स की मीटिंग
सिविल इंक्लेव के निर्माण की सभी बाधाएं जल्द हो जाएंगी दूर
BAREILLY: शासन से जीओ जारी होते ही डीएम गौरव दयाल ने मयूरवन चेतना में सिविल इंक्लेव बनाने की प्रोसेस तेज कर दी है। इस संबंध में वेडनसडे शाम 7 बजे डीएम ने सिविल इंक्लेव के निर्माण के लिए बनायी गई कमेटी की मीटिंग रखी है। जल्द ही एसडीएम भी एक बार फिर से किसानों से मिलकर बात करेंगे। ताकि जल्द से जल्द जमीन परचेज की जा सके।
किसानों से भी होगी बात
मंडे को लखनऊ में प्रमुख सचिव उड्डयन विभाग के साथ मीटिंग के बाद सिविल इंक्लेव की राह में रोड़े को दूर कर जीओ जारी कर दिया गया। जीओ की कापी भी डीएम को सौंप दी गई। ट्यूजडे को डीएम ने एसडीएम सदर, राजस्व विभाग, सिविल इंक्लेव व अन्य डिपार्टमेंट की बनी कमेटी के मेंबर्स के साथ मीटिंग काल की है। डीएम ने बताया कि मीटिंग में सिविल इंक्लेव की राह में आने वाली छोटी-मोटी प्राब्लम को दूर किया जाएगा। उसके बाद प्रस्ताव तैयार कर कमिश्नर के सामने पेश किया जाएगा। कमिश्नर के साइन होते ही आगे की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों ने जमीन देने पर पहले ही सहमति दे दी थी लेकिन एक बार फिर से किसानों से बात की जाएगी। इसके लिए एसडीएम सदर किसानों से मिलकर बात करेंगे। उसके बाद उन्हें मुआवजा देना शुरू कर दिया जाएगा।