- बिजली कटौती से परेशान लोगों ने एसीएम और दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

- दो घंटे तक चलता रहा हंगामा, बिजली विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर

BAREILLY: बिजली सप्लाई को लेकर आखिरकार शहदाना सब स्टेशन पर फ्राइडे को लोगों का गुस्सा फूट ही पड़ा। देखते ही देखते सब स्टेशन के पास सैकड़ों लोग जमा हो गए। बौखलाए लोगों ने जमकर हंगामा और पथराव किए। इस दौरान कई लोग जख्मी भी हो गए। कर्मचारियों की अभद्रता पर आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी और दरोगा को दौड़-दौड़कर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों की जान बचाई। हगामे की वजह से शॉप ओनर्स ने अपनी दुकान बंद कर ली। दो घंटे तक चले हंगामे से लंबा जाम लग गया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

महिला पर छोड़ा हाथ

शहदाना सब स्टेशन से जुड़े एरिया में पिछले छह दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है। कंप्लेन करने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से परेशान लोग पिछले तीन दिन से इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन फ्राइडे को लोगों का गुस्सा जवाब दे गया और हंगामा शुरू हो गया। दरअसल फ्राइडे को कुछ लोग दोपहर क्ख् बजे के करीब सब स्टेशन जाकर बिजली सप्लाई की जानकारी ले रहे थे, तभी विभाग के कर्मचारियों ने लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। कर्मचारियों ने मौके पर बारादरी पुलिस को भी बुला लिया। इतने में रोज-रोज की किचकिच से परेशान बारादरी के दरोगा पुष्कर ने एक महिला पर हाथ छोड़ दिया। फिर क्या था इस छोटी सी चिंगारी ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते सब स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या लोग जमा हो गए।

अधिकारियों पर फूटा गुस्सा

देखते ही देखते महिला पर हाथ उठाने का मामला तूल पकड़ लिया और लोगों का गुस्सा एसीएम लक्ष्मी शंकर और बारादरी के दरोगा पुष्कर पर फूट पड़ा। गुस्साएं लोगों ने एसीएम और दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी दौरान एसीएम का चश्मा सड़क पर जा गिरा। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों और अन्य ऑफिसर्स ने किसी तरह से एसीएम और दरोगा को बचाया।

गेट बंद कर बचाई जान

शहदाना सब स्टेशन के जेई जगदीश और बाकी स्टाफ किसी तरह से अपनी जान गेट बंद कर बचाई। बिजली विभाग के कर्मचारी काफी दहशत में हैं। गेट बंद कर अंदर छुपे कर्मचारियों को मारने के लिए लिए लोगों ने गेट और सब स्टेशन के कैंपस में जमकर पथराव किए। पुलिस ऑफिसर्स और जवानों के बार-बार मना करने के बाद भी लोग पथराव करते रहे। लोगों ने सब स्टेशन में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी।

कई लोग हुए घायल

हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों और राहगीरों को भी चोटें आई। घायल मुन्नी ने बताया कि बारादारी दरोगा ने मेरे ऊपर हाथ उठाया। मन्नू को भी मारा। वह हार्ट का पेशेंट है। उन्हें लोगों ने हास्पिटल में एडमिट करवाया है। महिलाएं और बच्चे भी सड़क पर हाथ में डंडा और ईट लिए उतर आए। करीब दो घंटे से अधिक समय तक चले मारपीट के इस दौर में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई।

दुकानों के शटर डॉउन

दहशत की वजह से आसपास के शॉप ओनर्स अपनी दुकान बंद कर चलते बने। देखते ही देखते शहदाना चौराहे की मैक्सिमम दुकानों का शटर डाउन हो गया। चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों को भी लोगों ने मौके पर रोक दिया, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।

नहीं पहुंचे आला अधिकारी

मजे की बात यह कि इतना हंगामा होने के बावजूद मौके पर बिजली विभाग के आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने मौके पर पहुंच हालात को काबू में करने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी आरपी सिंह, एसपी सिटी राजीव मेल्होत्रा, शहामतगंज के चौकी इंचार्ज अमित खारी सहित अन्य आला ऑफिसर्स ने लोगों को समझा बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। ऑफिसर्स ने ये आश्वासन दिया कि शहदाना क्षेत्र के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर बिजली की सप्लाई कांटीन्यू की जाएगी।