रक्षास कार्यकर्ताओं ने किया इसका विरोध

>

BAREILLY: बरेली कॉलेज में इंटर फैकल्टी मैचेज खत्म हुए दो महीने का समय बीत चुका है। बावजूद इसके कॉलेज ने अभी तक प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी नहीं कराई। अब तो मेन एग्जाम शुरू हो चुका है। इसके चलते कॉलेज को समय ही नहीं मिल पा रहा है। इसी के विरोध में वेडनसडे को सछास के मेंबर्स ने प्रिंसिपल का घेराव किया। उन्होंने जल्द से जल्द प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी कराकर विजीय टीम्स को पुरस्कृत करने की मांग की। प्रिंसिपल ने सेरेमनी ऑर्गनाइज करने का आश्वासन दिया।

यूथ फेस्टिवल हुआ था ऑर्गनाइज

कॉलेज में हर वर्ष यूथ फेस्टिवल ऑर्गनाइज किया जाता है। जनवरी के मंथ में ऑर्गनाइज किया गया था। जिसके तहत इंटर फैकल्टी के कई आर्ट और सांस्कृतिक प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए गए थे। इसके अलावा इंटर फैकल्टीज गेम्स भी ऑर्गनाइज किए गए थे। अंतर एथलीट समेत क्रिकेट टूर्नामेंट ऑर्गनाइज किया गया था। क्रिकेट टूर्नामेंट तो विवादों से घिरा हुआ था।

सम्मानित करने का आश्वासन

इंटर फैकल्टी गेम्स तो खत्म हो गए लेकिन कॉलेज ने अभी तक विजयी टीम्स को पुरस्कृत नहीं किया गया। स्टूडेंट्स जब भी डिमांड करते हर बार टाल दिया जाता। वेडनसडे को सछास के रोहित यादव, विशाल यादव, अभिनव शील, राघव गुप्ता, जितेंद्र, विक्रांत, राहुल गुप्ता, शैलेष समेत कई मेंबर्स ने प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव किया। प्रिंसिपल ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि डीएसडब्ल्यू डॉ। डीके गुप्ता शहर के बाहर हैं। वे जैसे ही आएंगे सेरेमनी ऑर्गनाइज किया जाएगा। यही नहीं जो टीम यूनिवर्सिटी गेम्स में गई थी उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।